IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के पास बेहतरीन मौका, अपने इतने खिलाड़ियों को फिर वापस ला सकती है – India TV Hindi
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के ऑक्शन की तारीख करीब आ रही है। सभी टीमें इस वक्त इस रणनीति में जुटी हैं कि वे कौन कौन से खिलाड़ियों पर निशाना साधा सकती हैं। साथ ही चर्चा इस बात की भी हो रही है कि जिन टीमों के विकल्प है, वे अपने आरटीएम का इस्तेमाल किस खिलाड़ी के लिए करेंगी। अच्छी बात ये है कि दिल्ली कैपिटल्स के पास आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड के दो विकल्प बचे हुए हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि टीम ने अपने केवल चार ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स टीम अपने दो आरटीएम किन खिलाड़ियों पर खर्च कर सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत होंगे बड़ा सवाल
दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति आईपीएल 2025 ऑक्शन में क्या होगी, ये काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या वे ऋषभ पंत को टीम में वापस लाना चाहती है या फिर पंत और डीसी का रिश्ता पूरी तरह से खत्म हो गया है। हालांकि ऋषभ पंत ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है कि दिल्ली और उनके बीच पैसों को लेकर कोई भी बात नहीं है। यानी रिटेंशन को लेकर पैसा कोई मामला नहीं है। फिर ऐसी क्या बात हुई कि दिल्ली ने पंत जैसे कप्तान और खिलाड़ी को रिलीज कर दिया। ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
डीसी के निशाने पर हो सकते हैं ये खिलाड़ी
अगर ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटलस की विशलिस्ट में नहीं होते हैं तो टीम फिर आरटीएम का इस्तेमाल खलील अहमद, जैक फ्रेजर मैकगर्क, मुकेश कुमार, एनरिख नोर्खिया, मिचेल मार्श और हैरी ब्रूक के लिए कर सकती है। ये सभी धाकड़ खिलाड़ी हैं और अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। दिल्ली ने अपने जो चार खिलाड़ी रिटेन किए हैं, उसमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल शामिल हैं। यानी टीम को ओपनिंग जोड़ी चाहिए होगी। टीम ने डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ को रिलीज कर दिया है। वैसे तो अभिषेक पोरेल भी ओपन कर सकते हैं। लेकिन टीम की सोच क्या है, ये देखना होगा। टीम को पेसर भी चाहिए होंगे, जो अभी तक एक भी नहीं है। यानी खलील अहमद और मुकेश कुमार में से किसी एक को आरटीएम के तहत वापस लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जो टीम के लिए फायदेमंद भी साबित हो सकता है।
दिल्ली के रिटेन किए गए खिलाड़ी: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल
शेष राशि: 73 करोड़ रुपये
राइट-टू-मैच विकल्प: 2
यह भी पढ़ें
IPL 2025: ऋषभ पंत के खुलासे से मचा बवाल, दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान टीम का ऐलान, 3 नए चेहरों को मिला मौका
Latest Cricket News