IPL 2025 Mega Auction में इन 5 अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स को लेकर लगी जमकर बोली – India TV Hindi
Image Source : AP
सऊदी अरब के जेद्दा शहर में इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ये 2 दिनों तक चलेगा। 24 नवंबर को जहां कई बड़े प्लेयर्स को लेकर जमकर बिडिंग वॉर देखने को मिली तो वहीं अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स को लेकर भी फ्रेंचाइजियों की दिलचस्पी देखने को मिली। ऐसे में हम आपको उन अनकैप्ड प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए पहले दिन के ऑक्शन में सबसे ज्यादा बिडिंग वॉर देखने को मिली और वह काफी महंगे प्राइज में बिके।
Image Source : AP
आईपीएल के पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहने वाले 24 साल के युवा भारतीय तेज गेंदबाज रसिक सलाम अनकैप्ड में सबसे महंगे खरीदे गए। रसिक जिनको 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में जगह मिली थी उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए आरसीबी की टीम ने 6 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। रसिक ने अब तक आईपीएल में 11 मैच खेले हैं जिसमें वह 9 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। रसिक अपनी गेंदों की गति से बल्लेबाजों को चकमा देने में काफी माहिर हैं।
Image Source : AP
24 साल के दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक ऑलराउंडर खिलाड़ी नमन धीर को लेकर आईपीएल मेगा ऑक्शन में टीमों के बीच दिलचस्पी देखने को मिली जिसमें उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम आखिर में रिटेन करने में कामयाब रही जिसके लिए उन्होंने अपने पर्स से 5 करोड़ 25 लाख रुपए खर्च किए। नमन ने मुंबई की टीम से ही आईपीएल में डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 23.33 के औसत से 140 रन बनाए हैं।
Image Source : AP
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने जिनको आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में जगह मिली थी वह अब आईपीएल के अगले सीजन में पंजाब किंग्स की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। नेहाल ने आईपीएल मुंबई इंडियंस की टीम से अपना डेब्यू किया था, जिसमें वह अब तक 20 मैचों में 23.33 के औसत से 350 रन बना चुके हैं। नेहाल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने 4 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च कर दिए।
Image Source : AP
आईपीएल मेगा ऑक्शन का इस बार हिस्सा रहने वाले 23 साल के अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अब्दुल समद ने अब तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेला है, जिसमें अब वह आईपीएल 2025 के सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। अब्दुल समद जो 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में शामिल किए गए थे जिसमें उन्होंने 4 करोड़ 20 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
Image Source : AP
आशुतोष शर्मा जो पिछले आईपीएल सीजन में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में बने रहे थे उनको लेकर भी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों की दिलचस्पी देखने को मिली। आशुतोष शर्मा जो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे उनका ऑक्शन में बेस प्राइज 30 लाख रुपए था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपना हिस्सा बनाने के लिए 3 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च कर दिए।