Jio,Airtel,BSNL और Vi के बीच में कांटे की टक्कर, जानें किससे जुड़े कितने यूजर्स – India TV Hindi


Image Source : फाइल फोटो
पिछले कुछ महीने में लाखों मोबाइल यूजर्स बीएसएनएल के साथ जुड़े हैं।

Jio vs Airtel vs BSNL vs Vi: पिछले कुछ महीने में भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल जमकर सुर्खियों में रही है। अगर आप अपने स्मार्टफोन में बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। BSNL ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। सरकारी कंपनी ने यूजर बेस जोड़ने के मामले अब जियो, एयरटेल और वीआई को पीछे छोड़ दिया है। पिछले कुछ महीनों में बीएसएनएल की तरफ लोगों का अचानक से आकर्षण बढ़ गया है। 

आपको बता दें कि जब से जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की है तब से एक बार फिर से बीएसएनएल की तरफ ग्राहकों को रुझान बढ़ गया है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि सरकारी कंपनी आज भी अपने सालों पुराने दाम पर ही रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है। बीएएसएनएल के रिचार्ज प्लान्स के दाम भविष्य में भी बढ़ने की संभावना बहुत कम ही नजर आ रही है। 

BSNL पड़ा सब पर भारी

हाल ही में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथारिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई की तरफ से एक डाटा जारी किया गया था। इसके अनुसार सितंबर महीने में देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां जिसमें जियो, एयरटेल और वीआई शामिल हैं, ने एक करोड़ ग्राहकों को खोया। वहीं इस महीने भी सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का दबदबा कायम रहा। सितंबर में सिर्फ BSNL ही थी जिसने ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा। सितंबर में बीएसएनएल के साथ 8.5 लाख नए यूजर्स जुड़े।

जियो को हुआ भारी नुकसान

सितंबर महीने में जियो ने 79 लाख से ज्यादा यूजर्स खोए। इस संख्या में करीब 46 लाख से अधिक जियो के ऐसे यूजर्स थे जो वायरलेस सर्विस का इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं अगर एयरटेल की बात की जाए तो इस महीने करीब 14.34 लाख यूजर्स खोए। वहीं वीआई को भी इस महीने भारी नुकसान हुआ। करीब 15 लाख से ज्यादा यूजर्स ने Vi का साथ छोड़ दिया। इस नुकसान के बाद अब एयरटेल के पास 38.34 करोड़ यूजर्स बचे हैं। वहीं वीआई के पास अब सिर्फ 21.24 करोड़ यूजर्स रह गए हैं। 

BSNL की बल्ले-बल्ले

सितंबर महीने में बीएसएनएल के साथ 8.49 लाख से अधिक यूजर्स जुड़ने के बाद अब सरकारी कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 9.18 करोड़ पहुंच गई है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की तरफ से साफ तौर पर यह बता दिया गया है कि कंपनी आने वाले दिनों में किसी भी तरह से टैरिफ प्लान्स की कीमतें नहीं बढ़ाएगी। वहीं BSNL ने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए 4G टॉवर्स के इंस्टालेशन के काम की भी रफ्तार बढ़ा दी है।  

आपको बता दें कि वायरलेस यूजर्स के मामले में भले ही बीएसएनएल आगे निकल गया हो लेकिन ब्रॉडबैंड सेगमेंट में अभी भी जियो, एयरटेल और वीआई का वर्चस्व है। जियो के पास इस समय ब्रॉडबैंड में कुल 47.7 करोड़ ग्राहक हैं। वहीं एयरटेल के साथ करीब 28.5 करोड़ यूजर्स मौजूद हैं। वहीं वीआई के पास ब्रॉडबैंड में कुल 12.6 करोड़ यूजर्स हैं जबकि वहीं बीएसएनएल के पास 3.7 करोड़ यूजर्स हैं। 

यह भी पढ़ें- Jio ने करोड़ों ग्राहकों को दे दी बड़ी राहत, 98 दिन तक रिचार्ज की ‘नो टेंशन’





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.