KBC 16: अमिताभ बच्चन ने 26/11 आतंकी हमले के नायकों को दी श्रद्धांजलि, जान गंवाने वालों के लिए की प्रार्थना


नई दिल्ली. पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के स्पेशल एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों का सामना करने वाले बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने उन मासूम लोगों के लिए प्रार्थना की, जिन्होंने उस हमले में अपनी जान गंवाई थी. इस एपिसोड में फ्रंटलाइन वॉरियर्स विश्वास नांगरे पाटिल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, महाराष्ट्र और संजय गोविलकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुंबई ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई.

आतंकवादी हमले के दौरान दक्षिण मुंबई में जोन-1 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के रूप में सेवाएं देने वाले विश्वास नांगरे पाटिल ने सुकृति माधव की एक मार्मिक कविता, ‘मैं खाकी हूं’ सुनाकर एपिसोड की शुरुआत की. उन्होंने उस मनहूस रात में गईं निर्दोष जानों के दुखद नुकसान की कहानियां भी साझा कीं. अमिताभ बच्चन ने उनके शब्दों से प्रभावित होकर कहा कि मैं खड़े होकर आपके प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहता हूं.

ग्रेनेड विस्फोट की आवाज सुनाई दी
विश्वास नांगरे ने बताया, ‘उस रात हमारी बैठक देर तक चली क्योंकि तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को 28 तारीख को एक कार्यक्रम के लिए मुंबई आना था. मेरी मुंबई में पोस्टिंग हुए तब ज्यादा वक्त नहीं हुआ था, और मेरी पत्नी मुझे डिनर परोस रही थी. मैं वर्दी में ही था क्योंकि मेरा रात का राउंड 12 बजे शुरू होने वाला था. तभी मुझे कॉल आया, जिसमें मुझे लियोपोल्ड कैफे जाने के लिए कहा गया. मेरा ड्राइवर नीचे था और मैंने उसे तैयार रहने के लिए कॉल किया. जब मैं उसे निर्देश दे रहा था, तभी मुझे ताज होटल के हालात के बारे में एक और फोन आया, जहां ग्रेनेड विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी और एके-47 से गोलीबारी की सूचना मिली थी.’

दुनियाभर में बज रहा ‘सिंघम अगेन’ का डंका, 360 करोड़ के पार हुआ फिल्म का कलेक्शन, चौंका देगी 25 दिनों की कमाई

आतंकवादियों ने किया था हमला
उन्होंने आगे कहा, ‘स्पष्ट हो गया था कि आतंकवादी हमला हुआ है और मैंने ताज जाने का फैसला किया. तब तक आतंकवादियों ने 11 लोगों को मार डाला था और कई अन्य को घायल कर दिया था. एंट्री पर एक कांच का गेट लगा था और मैंने उस गेट की जगह लोहे की ग्रिल लगाने का सुझाव दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि यह एक विरासत स्थल था. विडंबना यह है कि आतंकवादी उसी गेट को तोड़कर अंदर घुसे थे.’

घटना के बारे में जानकर कांप उठे बिग बी
यह सुनते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘हमें पता चला था कि आपकी टीम के कई सदस्य गोलीबारी में शहीद हो गए थे और कई लोगों की जान चली गई थी. यह घटना वाकई दिल दुखाने वाली है. आपको इसके बारे में बोलते हुए सुनकर हम कांप उठे हैं. आप में इस तरह के काम करने की हिम्मत कहां से आती है?’

अपने 3 साल के बच्चे को बचा रही थी मां
संजय ने आगे बताया, ‘उस समय हमें पता चला कि हमारी टीम के कई सदस्य अब हमारे साथ नहीं हैं. मैं उनके बहुत करीब था. ‘बाथटब में एक मां अपने 3 साल के बच्चे के साथ लेटी हुई थी, बच्चे को हमले से बचा रही थी. मैं आज भी जब इसके बारे में सोचता हूं तो सो नहीं पाता हूं.’

Tags: 26/11 mumbai attack, Amitabh bachchan, Entertainment news., Kaun banega crorepati



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.