Maharashtra: ‘मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा’, भाजपा की प्रचंड जीत के बाद वायरल हुआ देवेंद्र फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन से विरोधियों के हौसले पस्त हैं। वहीं इसके साथ भाजपा नीत गठबंधन महायुति के घटक दलों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। इन सबके बीच भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बयान खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना। मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा’
देवेंद्र फडणवीस का 2019 का बयान हुआ वायरल
राज्य के मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का ये बयान साल 2019 का है, जो 2024 के विधानसभा के नतीजे आने के बाद फिर से वायरल हो रहा है। जो उनके राजनीतिक करिश्मे फिर से साबित कर रहा है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके इस बयान को उनके आवाज के साथ बड़े-बड़े शब्दों में लिखा भी गया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा 130 से ज्यादा सीटों पर कब्जा हासिल करती दिख रही है। वहीं अगर भाजपा नीत महायुति के घटक दलों की बात करें तो एकनाथ शिंदे की शिवसेना 55 से ज्यादा सीटें और अजित पवार की एनसीपी 40 से ज्यादा सीटों पर जीतती दिख रही है।
महायुति और एमवीए की बीच रहा मुकाबला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से मिलकर बनी महायुति गठबंधन का कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) से मिलकर बने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी से था। जबकि राज्य में सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में वोट डाले गए थे। वहीं चुनाव आयोग के अनुसार राज्य विधानसभा चुनाव में कुल 65.11 फीसदी वोटिंग हुई थी, जो पिछले (साल 2019) विधानसभा चुनाव के (61.44 फीसदी) मुकाबले कुल 3.67 फीसदी ज्यादा है।