Maharashtra: वोट के बदले नकदी मामले में ईडी ने अहमदाबाद से एक युवक को पकड़ा, दुबई भागने की फिराक में था


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: बशु जैन

Updated Wed, 20 Nov 2024 03:48 PM IST

Maharashtra: सात नवंबर को मालेगांव छावनी पुलिस स्टेशन नासिक में मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक (नैमको बैंक) में 14 नए खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी रकम जमा करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 


ED caught a youth from Ahmedabad in cash for vote case, he was planning to flee to Dubai

ईडी
– फोटो : पीटीआई



विस्तार


महाराष्ट्र के वोट के बदले नकदी मामले में ईडी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से एक युवक को पकड़ा है। आरोपी युवक दुबई भागने की फिराक में था। अधिकारियों ने बताया कि नागनी अकरम मोहम्मद शफी को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका। वह कथित वोट के बदले नकदी मामले में दुबई भागने की कोशिश कर रहा था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। उसे ईडी के सुपुर्द करने प्रक्रिया चल रही है। 

सात नवंबर को मालेगांव छावनी पुलिस स्टेशन नासिक में मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक (नैमको बैंक) में 14 नए खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी रकम जमा करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले को लेकर गुरुवार को गुजरात और महाराष्ट्र में कई जगह छापेमारी की थी। ईडी ने अहमदाबाद में 13 ठिकानों और सूरत में तीन जगहों पर छापेमारी की थी। इसके साथ ही मालेगांव के आनंद नगर इलाके में एक कथित हवाला डीलर के घर पर भी छापेमारी की गई थी। 





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.