{“_id”:”675e5eb4e27cbf521503f607″,”slug”:”maharashtra-cabinet-expansion-updates-devendra-fadnavis-govt-shiv-sena-ncp-housing-home-ministry-know-all-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज; शिवसेना को मिल सकता है आवास मंत्रालय”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार – फोटो : ANI
विस्तार
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के पहले कैबिनेट का विस्तार रविवार को मुंबई की बजाय नागपुर स्थित राजभवन में होगा। नागपुर में मंत्रियों के शपथ समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। महाराष्ट्र विधानमंडल की शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से नागपुर में शुरू हो रहा है। इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
Trending Videos
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी। वहीं, भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, हमारे अध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे संदेश मिला है कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है। इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे आज शाम 4 बजे शपथ लेने के लिए कहा गया है।
इस बीच खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंत्रिपरिषद विस्तार में शिवसेना को आवास मंत्रालय सौंप सकती है। गृह मंत्रालय भाजपा के पास ही रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के दोनों सहयोगी दलों को वही विभाग मिल सकते हैं जो उनके पास पिछली महायुति सरकार में थे। हालांकि, शिवसेना को एक अतिरिक्त मंत्रालय दिया जा सकता है।
महायुति गठबंधन में शामिल अन्य दल उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) है। सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिंदे अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक हैं, इसलिए भाजपा उनकी पार्टी को एक और महत्वपूर्ण मंत्रालय दे सकती है। पवार को एक बार वित्त मंत्रालय मिलने की संभावना है।
राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवसेना विधायक योगेश रामदास कदम ने कहा कि मैं आपको ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा, लेकिन शिवसेना में सबसे युवा विधायक के तौर पर अगर मुझे मौका दिया जाता है तो मैं एकनाथ शिंदे का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका दिया। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे बखूबी निभाऊंगा। आधिकारिक सूची 1-2 घंटे के भीतर राज्यपाल को सौंपी जाएगी।