Mahindra ने लॉन्च किए दो नए ईवी BE 6e और XEV 9e, चेक करें कीमत और रेंज – India TV Hindi


Photo:MAHINDRA ELECTRIC ORIGIN SUVS एसयूवी-कूपे डिजाइन के साथ लॉन्च हुई XEV 9e

देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मंगलवार को दो नए मॉडल लॉन्च कर दिए। महिंद्रा ने चेन्नई में एक लॉन्च इवेंट में BE 6e और XEV 9e को लॉन्च कर दिया। हालांकि, इन दोनों नए मॉडलों को मार्केट में आने में थोड़ा समय लगेगा। कंपनी का कहना है कि अगले साल फरवरी-मार्च में BE 6e और XEV 9e की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। जहां एक तरफ BE 6e का शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 18.9 लाख रुपये होगा तो वहीं दूसरी तरफ XEV 9e का शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 21.9 लाख रुपये होगा।

एसयूवी-कूपे डिजाइन के साथ लॉन्च हुई XEV 9e

‘INGLO’ प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की गई ये नई लाइनअप महिंद्रा की इलेक्ट्रिक मॉबिलिटी स्ट्रेटजी में एक नए बदलाव का प्रतीक है। महिंद्रा की इन दोनों एसयूवी में ‘INGLO’ प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है, जो एक फ्लैट-फ्लोर स्केटबोर्ड डिजाइन है। इस डिजाइन का उद्देश्य सेंट्रल टनल को खत्म कर केबिन की जगह को बढ़ाना है। ये प्लैटफॉर्म हाई-डेंसिटी बैटरी टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करता है, जिससे एफिशिएंसी और रेंज ऑप्टिमाइजेशन मिलता है। महिंद्रा ने मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए अपने XEV 9e मॉडल को एसयूवी-कूपे डिजाइन के साथ पेश किया है, जो ऐरोडायनेमिक व्हील्स के साथ सड़कों पर नजर आएगी।

सिंगल चार्ज पर कितने किलोमीटर की रेंज देगी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने कहा कि इन दोनों मॉडलों के अन्य वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा बाद में की जाएगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुताबिक, BE 6e सिंगल चार्ज पर 682 किलोमीटर की रेंज देगा जबकि XEV 9e एक बार चार्ज होने पर 656 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। बताते चलें कि फिलहाल सड़कों पर महिंद्रा की इकलौती इलेक्ट्रिक कार XUV 400 ही मौजूद है। 

इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी

अपने दमदार एसयूवी के लिए दुनियाभर में मशहूर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी अपने चाकन प्लांट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक बिल्कुल नई मैन्यूफैक्चरिंग लाइन लगा रही है जिसकी स्थापित सालाना क्षमता 1.2 लाख यूनिट है।

Latest Business News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.