Motivational Thoughts: अज्ञानता को समाप्त करना ही सच्चा ज्ञान, भगवान बुद्ध के दस अनमोल विचार आज
Motivational Thoughts: भगवान बुद्ध ने महज 29 वर्ष की आयु में घर- गृहस्थी का त्याग कर दिया था. उसके बाद उन्होंने अहिंसा, शांति, प्रेम, सद्धावना का परिचय देते हुए है समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया. गौतम बुद्ध ने बौद्ध धर्म की स्थापना इसलिए कि ताकि लोग जातियों में ना फंसकर अपने जीवन पर ध्यान दें और उसे सुचारु रुप से आगे बढ़ांए-
10 अनमोल विचार कौन से हैं-
- मन शुद्ध रखें- भगवान बुद्ध ने कहा कि सारे गलत काम मन से ही जन्म लेते हैं. व्यक्ति के विचार ही उनके जीवन की दिशा तय करते है इसलिए किसी को अपने मन के अंदर किसी के प्रति नफरत की भावना नहीं रखनी चाहिए. व्यक्ति को मन में परिवर्तिन लाना चाहिए ताकि वह गलत कामों को करना बंद कर दें.
- सत्य पर चलना – गौतम बुद्ध ने हमेशा अपने शिष्यों को सत्य की राह पर चलने का संदेश दिया . इसके अलावा उन्होंने सत्य की तुलना सूर्य, चंद्रमा से की है और झूठ को लेकर कहा कि वह कितना भी जगमगाते रहे लेकिन सत्य के करीब भी नहीं पहुंच सकता. उन्होंने बुराई को लेकर कहा कि हमें कोशिश करनी चाहिए बुरे व्यक्ति को भी प्रेम भाव के पथ पर आगे बढ़ांए .
- शरीर को स्वस्थ्य रखें- भगवान बुद्ध ने अपने सारे विचारों में शरीर पर सबसे अधिक ध्यान देने को कहा है. स्वस्थ्य शरीर व्यक्ति के लिए जरुरत नहीं पूंजी होनी चाहिए जिसके बैगर वह कोई भी काम अच्छे से नहीं कर सकता. व्यक्ति तन को सही रखकर ही सभी मानसिक विकारों को दूर कर सकता हैं.
- वर्तमान में जियो- दुनिया के सारे इंसान हमेशा भूतकाल में जीते है और भविष्य की जरुरत से ज्यादा चिंता करते है, जिसकी वजह से उनका पूरा जीवन दुख में व्यतीत होता है. व्यक्ति को हमेशा वर्तमान में जीना चाहिए और इसी को अपने जीवन का सबसे बड़ा धन मानना चाहिए .
- क्रोध को करुणा से जीतो- क्रोध व्यक्ति का सबसे बड़ दुशमन है. सारे गलत काम क्रोध में ही होते है और इसको वापस क्रोध से नहीं बल्कि प्रेम और करुणा से समाप्त किया जा सकता है. करुणा से कोई भी बड़े से बड़ा काम आसानी से किया जा सकता है .
- धैर्य सबसे बड़ धन है- गौतम बुद्ध के अनमोल विचारों में धैर्य को जल की बूंद के समान बताया है, जो सबसे कठिन चट्टान को आसानी से घिस सकता है. जल्दबाजी में किया हुआ कोई भी काम हमेशा नुकसान ही देता हैं. धैर्य ही सबसे बड़ी कुंजी है
- अज्ञानता अंधकार है- व्यक्ति का अज्ञान उसका सबसे बड़ा दुश्मन है जिसकी वजह से वह दुनिया से कदम से कदम मिलाकर नहीं चल पाता. ज्ञान सबसे बड़ी कुंजी है जो बड़े से बड़े अंधकार को प्रकाश के दायरे में ले आता है. अज्ञानता को समाप्त करना ही सच्चा ज्ञान होता है.
- आत्म- नियंत्रण रखना- दो तरह के नियंत्रण होते है एक नियंत्रण और दूसरा आत्म नियंत्रण जो व्यक्ति को हमेशा शांति के मार्ग पर ले जाता है. मन को किसी भी बंधन में नहीं बांधना चाहिए और किसी के लिए भी जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है अपने ऊपर विजय प्राप्त करना.
- स्वयं पर विशवास रखना- विशवास सबसे बड़ी चीज है जो किसी भी कठिन कार्य को आसानी से पूरा करवा सकती है. अगर व्यक्ति स्वयं पर विशवास रखें तो उसके लिए कोई भी कार्य करना आसान हो जाता है.
- खुश रहना- खुशी दुनिया की सबसे बड़ी चीज है, इसलिए जो व्यक्ति दुख में है उसे गौतम बुद्ध के अनुसार खुशियां बांटनी चाहिए जिससे उसका जीवन आगे बढ़ता जाएगा. जैसे- एक मोमबत्ती से कई सारी मोमबत्तियां जलाई जा सकती है, लेकिन उस एक मोमबत्ती पर कोई खास असर नहीं पड़ता.
यह भी पढ़ें- Motivational Thoughts: मन से कैसे निकालें गंदे और बुरे विचार