MP Winter Session Live: शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, उपमुख्यमंत्री देवड़ा करेंगे बजट पेश; फिर हंगामे के आसार


09:29 AM, 17-Dec-2024

सोमवार को सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन में जुटे थे भारी संख्या में कांग्रेसी

 

09:14 AM, 17-Dec-2024

कमलनाथ ने एक्स पर साझा किया वीडियो

09:13 AM, 17-Dec-2024

पूर्व सीएम कमलनाथ ने साधा सरकार पर निशाना

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश की पहचान आज घोटालों से हो गई है। किसान के साथ खाद और बीज में घोटाला, नौजवानों के साथ रोज़गार में घोटाला और हर काम में घोटाला। हमारे मध्य प्रदेश की 70% अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है अगर हमारा किसान डूबता है तो पूरा मध्य प्रदेश डूबता है। हमारे किसानों के साथ लगातार कितना बड़ा अन्याय हो रहा है। वह खाद बीज और फ़सल के सही दाम के लिए परेशान हो रहे हैं। नौजवानो समझ लो बहुत बड़ा राजनीतिक परिवर्तन हुआ है। पहले आप जिन्हें ज्ञान देते थे वे अब आपको ज्ञान देने के लिए तैयार हैं। आप इस परिवर्तन को याद रखियेगा। इसलिए जब तक हम घर घर नहीं जाएँगे, लोगों के पास नहीं पहुंचेंगे तब तक BJP से मुक़ाबला नहीं कर पाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है अपने कांग्रेस के साथियों पर कि वे इस परिवर्तन को पहचानेंगे और कमर कसकर पार्टी के लिए काम करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है अपना समय भी आएगा।

08:55 AM, 17-Dec-2024

सोमवार को सत्र के पहले दिन की बातें

1- सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल में केवल दो प्रश्न ही हो पाए।

2- विधायक सुरेश राज्य और विधायक जयवर्धन सिंह ने अपने क्षेत्र में हुए कार्यों को लेकर सवाल किए। इसके बाद प्रश्नकाल खत्म हो गया।

3- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शून्यकाल में खाद संकट पर बात करना चाहते थे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश का मुद्दा उठा दिया, जिस पर कांग्रेस ने कहा- सरकार खाद संकट पर चर्चा ही नहीं करना चाहती। इसके बाद कांग्रेस ने हंगामा करते हुए वॉकआउट कर दिया।

4- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के माल्थोन के एक स्कूल में बच्चे के यौन शौषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं कई स्कूलों में हो रही हैं। अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर व्यापार चल रहा है।

5- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री से कहा, जो जवाब सदन में दिया जाए उसे चेक कर क्लियर कर लिया करें। ये नहीं कि अफसरों ने जो लिखकर दे दिया मंत्रीजी ने उसे मान लिया। मैं भी विधायक हूं।

विधानसभा से बाहर निकलने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, भाजपा सरकार के संरक्षण में पूरे प्रदेश में कई लोग नकली खाद बेच रहे हैं। सरकार इसे रोके।

08:53 AM, 17-Dec-2024

MP Winter Session Live: शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, उपमुख्यमंत्री देवड़ा करेंगे बजट पेश; फिर हंगामे के आसार

मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। कांग्रेस ने पहले ही दिन विधानसभा का घेराव कर सड़क पर अपनी ताकत दिखाई। वहीं, सदन के अंदर भी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायकों ने अपना विरोध दर्ज कर सदन के भीतर से वॉकआउट कर दिया था। बता दें कि कांग्रेस मप्र में किसानों के मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को घेर रही है। इसी कड़ी में शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधायकों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा की ओर कूच किया था, और तो और विधायकों ने अपने सिरों पर खाद की बोरी रखकर किसानों के लिए मोहन सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी।





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.