ODI रैंकिंग में टॉप पर पहुंच सकते हैं रोहित शर्मा, बाबर आजम को पछाड़ने का मौका – India TV Hindi
पाकिस्तान की टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर से फेल हो गए हैं। बाबर आजम ने इस मुकाबले में फिर से पाकिस्तान का साथ बीच मझधार में छोड़ दिया। वह काफी लंबे समय से रन बनाने के लिए तरस से गए हैं। बाबर आजम से फैंस को बड़ी पारियों को उम्मीद है, लेकिन बार-बार वह फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। बाबर आजम ने पहले मुकाबले में 38 गेंदों पर सिर्फ 23 रनों की पारी खेली और ओटनील बार्टमैन ने उन्हें आउट कर दिया।
इतनी पारियों ने नहीं लगा सके अर्धशतक
बाबर आजम को आए दिन उनके फैंस विराट कोहली या स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों से तुलना करते हैं। लेकिन बाबर आजम इन महान बल्लेबाजों की बराबरी तो दूर इनके पथ चिन्हों पर भी नहीं चल पा रहे हैं। बाबर आजम ने पिछली 21 पारियों से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। यह उनके लिए एक शर्मनाक बात है। बाबर आजम हर अहम मैचों में फेल हो रहे हैं और उनकी टीम उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद लगाए बैठी है। बाबर ने जब टीम की कप्तानी छोड़ी थी, तब उम्मीद की गई थी कि वह अब फॉर्म में लौट सकते हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में कोई भी सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।
वनडे रैंकिंग में हो सकता है नुकसान
बाबर आजम इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं। वह 800 रेटिंग अंकों के साथ इस स्थान पर मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों में बाबर आजम का प्रदर्शन इसी तरह से खराब रहता है तो वह वनडे रैंकिंग में अपना पहला स्थान खो देंगे। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ सकते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा कभी भी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर नहीं पहुंचे हैं। यह उनके लिए एक ऐतिहासिक पल हो सकता है।
यह भी पढ़ें
सैम करन के भाई ने इंग्लैंड नहीं इस देश के लिए किया इंटरनेशनल डेब्यू, पहले मैच में ही हुए फेल
IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा टी20, टीम इंडिया के खिलाफ आसानी से जीता मैच
Latest Cricket News