Ola Electric ने लॉन्च किया 39,999 रुपये का स्कूटर, चेक करें सभी जरूरी डिटेल्स – India TV Hindi
ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार, 26 नवंबर को इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 नए मॉडल लॉन्च किए। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ने इसी के साथ कमर्शियल स्कूटर सेगमेंट में भी एंट्री मार ली है। ओला ने कमर्शियल यूज के लिए Gig और S1 Z नाम से दो मॉडल लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Gig स्कूटर के दो अलग-अलग वैरिएंट Gig और Gig+ पेश किए हैं। वहीं दूसरी ओर, S1 Z के भी दो अलग-अलग वैरिएंट S1 Z और S1 Z+ पेश किए गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक का Gig और Gig+ दोनों पूरी तरह से कमर्शियल यूज के लिए होंगे। जबकि S1 Z को पैसेंजर कैटेगरी में लॉन्च किया गया है और S1 Z+ को कमर्शियल कैटेगरी में लॉन्च किया गया है।
25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ मिलेगी 112 किमी की रेंज
Gig को 1.5 kWh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होगी और ये सिंगल चार्ज में 112 किमी की रेंज देगा। ये स्कूटर सिंगल बैटरी पैक के साथ आएगा। ओला ने इस स्कूटर को 39,999 रुपये के दाम पर लॉन्च किया है। Gig+ को डबल बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1.5 kWh की बैटरी होगी। सिंगल बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 18 किमी का रेंज देगा। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा होगी। कंपनी ने Gig+ की कीमत 49,999 रुपये तय की है।
कंपनी ने S1 Z के लिए तय की 59,999 रुपये की कीमत
S1 Z और S1 Z+ को 1.5 kWh x 2 (3 kW) की पावर के साथ लॉन्च किया गया है। ये स्कूटर सिंगल बैटरी के साथ आएगा और इसमें एक बैटरी अलग से भी लगाई जा सकेगी। सिंगल बैटरी के साथ ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किमी और डबल बैटरी के साथ 146 किमी का रेंज देगा। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा होगी। S1 Z की कीमत 59,999 रुपये तय की गई है और S1 Z+ की कीमत 64,999 रुपये तय की गई है।
किराये पर भी उपलब्ध होंगे गिग स्कूटर्स
ओला इलेक्ट्रिक ने एक स्टेटमेंट में कहा, ये सीरीज बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) खरीद और किराये दोनों के लिए उपलब्ध होगी। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ Gig और S1 Z स्कूटर सीरीज को पेश करने के साथ हम ईवी स्वीकार्यता में और तेजी लाएंगे।’’ कंपनी ने आज इन स्कूटरों के साथ ही अपना पावरपॉड भी लॉन्च किया, जो एक इन्वर्टर है और पोर्टेबल बैटरी का उपयोग करके घरों में बिजली देता है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये तय की है।
Latest Business News