OPINION: जब शाहरुख खान बेगुनाह थे तो अल्लू अर्जुन कसूरवार कैसे?



‘पुष्पा 2’ सबसे कम समय में दुनियाभर में 1000 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है. इस फिल्म का क्रेज इतना है कि फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन सिनेमाघर अभी भी हाउसफुल चल रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई हो रही है. इस फिल्म ने न सिर्फ मेकर्स को , बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर मालिकों को भी मालामाल कर दिया है. ऐसे में जब शुक्रवार को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की खबर सामने आई तो उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा जाहिर करते नजर आए.

पहले आपको पूरा मामला समझा देते हैं, उसके बाद अल्लू अर्जुन कितने दोषी हैं… उस पर आएंगे. तो ये पूरा मामला है भगदड़ का, जिसमें एक महिला की मौत हो जाती है. 5 दिसंबर 2024 को फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज होने वाली होती है और 4 दिसंबर को इसकी स्क्रीनिंग हैदराबाद के संध्या थिएटर में रखी जाती है, जहां अल्लू अर्जुन भी पहुंचते हैं. इस दौरान वहां लोग इतनी बड़ी संख्या में जमा हो जाते हैं कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. इसके बाद स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच जाती है. इसी भीड़ में फंसने के बाद दम घुटने से एक महिला की मौत हो जाती है और उसके 13 साल के बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है.

महिला की मौत की खबर सुनते ही अल्लू अर्जुन माफी मांगते हैं और उनके परिवार वालों को 25 लाख रुपये देने की घोषणा करते हैं. इस सबके बीच, अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया जाता है. अल्लू पर आरोप लगाया जाता है कि वह बिना किसी सूचना के अपने फैन्स से मिलने चले गए थे, जिससे वहां भगदड़ मच गई. उसके बाद अल्लू एफआईआर रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट जाते हैं. याचिका में गिरफ्तारी रोकने की अपील भी की जाती है, वहां कोई सुनवाई नहीं होती है और आखिरकार फिल्म रिलीज के 9वें दिन उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया जाता है.

अब आपको ले चलते हैं साल 2017 में, जहां इसी तरह की एक घटना गुजरात में घटी थी. फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान को देखने के लिए भारी संख्या में लोग इकठ्ठी हुए थे, जहां शाहरुख लोगों पर टी-शर्ट फेंक रहे थे और उसी टी-शर्ट को लेने के चक्कर में वहां भी भगदड़ मच गई थी. इस दौरान, वहां भी एक आदमी की मौत हो गई थी. ठीक अल्लू की तरह शाहरुख पर भी केस दर्ज हुआ था, लेकिन गुजरात के हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने शाहरुख को निर्दोष बताते हुए उन्हें बरी कर दिया था.

तो सवाल ये उठता है कि जब शाहरुख खान इस तरह के मामले में बेकसूर थे, तो अल्लू अर्जुन कैसे दोषी करार दिए गए? यही बात शुक्रवार को अल्लू के वकील ने भी कोर्ट में रखी थी. जहां उन्होंने जज के सामने शाहरुख वाले केस का जजमेंट भी पढ़ा, जिसमें लिखा था कि अभिनेता पर आरोप तब तय होता जब भगदड़ में हुए किसी की मौत का सीधा कोई कनेक्शन अभिनेता से होता. वैसे, अल्लू का मामला कोर्ट में है, फिलहाल हाईकोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई. अब आगे कोर्ट इस पर क्या फैसला सुनाती है, ये आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.

Tags: Allu Arjun, South cinema



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.