Parliament Session Live: आंबेडकर मुद्दे पर विपक्ष का संसद में हंगामा, संसद की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित


11:22 AM, 18-Dec-2024

‘कांग्रेस के लोग आंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे’

संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘डॉ. बीआर अंबेडकर जी संविधान के निर्माता हैं, संविधान उन्होंने बनाया है ऐसी परिस्थिति में जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह ने अपमानजनक भाषा में कहा है वो अक्षम्य है। कांग्रेस के लोग डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे।’

11:03 AM, 18-Dec-2024

संसद की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा में आज आंबेडकर मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर दो बजे तक स्थगित हो गई। दरअसल मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी और उसे आंबेडकर का अपमान बताया था। राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर खूब नारेबाजी हुई, जिसके बाद राज्यसभा भी दो बजे तक स्थगित कर दी गई। 

10:56 AM, 18-Dec-2024

सांसदों की अनुपस्थिति की जांच कर रही है भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा में एक साथ चुनाव कराने संबंधी विधेयक मंगलवार को पेश किये जाने के संबंध में हुए मत विभाजन के दौरान अपने करीब 20 सांसदों की अनुपस्थिति की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने एक व्हिप जारी करके अपने सभी सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने को कहा था, लेकिन इतने सारे सांसदों की अनुपस्थिति से पार्टी नेतृत्व नाराज है। हालांकि, सूत्रों ने यह भी कहा कि कई सांसदों ने व्यक्तिगत और काम से संबंधित कारणों से अपनी अनुपस्थिति के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था।

10:55 AM, 18-Dec-2024

इससे पहले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को निचले सदन में पुर:स्थापित करने के लिए रखा, जिनका विपक्षी दलों ने पुरजोर विरोध किया। सदन में मत विभाजन के बाद संविधान संशोधन विधेयक को पुर:स्थापित कर दिया गया। विधेयक को पेश किए जाने के पक्ष में 263 वोट, जबकि विरोध में 198 वोट पड़े। इसके बाद मेघवाल ने ध्वनिमत से मिली सदन की सहमति के बाद ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को भी पेश किया।

10:44 AM, 18-Dec-2024

कांग्रेस सांसदों ने सुबह 10.30 बजे सीपीपी (कांग्रेस संसदीय दल) कार्यालय में बैठक की। इसमें संसद में डॉ. बीआर आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के मुद्दे को सदन में उठाने की रणनीति पर चर्चा की गई।

10:44 AM, 18-Dec-2024

  • कांग्रेस सांसद विजय वसंत ने मनरेगा मजदूरी में असमानताओं पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया। 
  • कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने डॉ. बीआर आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।
  • आप सांसद मलविंदर सिंह कांग ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल पर चर्चा की मांग की। वे किसानों के मुद्दों को लेकर पिछले 22 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। 

10:42 AM, 18-Dec-2024

Parliament Session Live: आंबेडकर मुद्दे पर विपक्ष का संसद में हंगामा, संसद की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Winter Session of Parliament 2024 Live Updates : संसद के शीतकालीन सत्र में आज भी हंगामे के आसार। इस दौरान लोकसभा में किसानों के मुद्दे और मनरेगा मजदूरी पर चर्चा को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। इससे पहले बीते दिन देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले विधेयक पर निचले सदन में मत विभाजन के दौरान सदस्यों ने नए संसद भवन में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वोट डाले। कुल 369 सांसदों ने अपने मत मशीन के माध्यम से दर्ज किए, जबकि शेष 92 मत पर्चियों के माध्यम से डाले गए। पर्चियों से डाले गए मतों में से 43 पक्ष में और 49 विरोध में थे।



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.