Parliament Winter Session Live: अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में जमकर हंगामा; कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित


11:30 AM, 11-Dec-2024

EVM को लेकर विपक्ष के सुप्रीम कोर्ट जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “(विपक्ष को)जनता के जनादेश को स्वीकार कर लेना चाहिए…जनता ने उन्हें नकार दिया है…”

11:30 AM, 11-Dec-2024

RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “…संसद के न चलने के लिए हमारे भाजपा के साथियों को आइना रखना होगा… दोनों पक्षों को आगे बढ़ना होगा लेकिन सत्ता पक्ष को कुछ ज्यादा आगे बढ़ना होगा।”

11:30 AM, 11-Dec-2024

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “यह संसदीय परंपराओं का दुखद पहलु है जिसमें विपक्ष अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने से विमुख दिखाई पड़ रहा है…कोई ना कोई ऐसा मुद्दा लेकर शोर मचाना, जिनसे ना तो संसद का कोई संबंध है और ना ही राजनीति दलों का संबंध है…”

11:29 AM, 11-Dec-2024

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “विपक्ष मुझे बोलने नहीं दे रहा है। यह चौथा दिन है जब मेरा शून्यकाल बर्बाद हुआ है। विपक्ष मेरी आवाज दबा रही हैं…”

11:29 AM, 11-Dec-2024

संसद परिसर में एक अनोखे विरोध प्रदर्शन के रूप में कांग्रेस सांसदों ने NDA सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा दिया।

11:14 AM, 11-Dec-2024

सरकार के आरोप पर विपक्षी सांसद नाराज हो गए और नारेबाजी करने लगे। सभापति ने कहा कि सभी को संदन चलाने के लिए सुचारू वातावरण बनाना होगा। हंगामा थमता न देख सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

11:11 AM, 11-Dec-2024

राज्यसभा में सभापति के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सरकार में मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि किसान के बेटे के खिलाफ यह रवैया स्वीकार्य नहीं है। कांग्रेस के नेता जॉर्ज सोरोस की भाषा बोलते हैं और जब देश के लिए काम करने की बात आती है तो सभापति के खिलाफ नोटिस देते हैं। हम इस नोटिस का खंडन करते हैं।

11:03 AM, 11-Dec-2024

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है।

10:59 AM, 11-Dec-2024

विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

 

10:42 AM, 11-Dec-2024

AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “पहली बार देखा जा रहा है कि सत्तापक्ष सदन नहीं चलने दे रहा है। वो शोर करके सदन को बाधित कर देते हैं…मुझे लगता है कि सदन चलना चाहिए…”





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.