PM Modi G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील जाएंगे पीएम मोदी, नाइजीरिया दौरा भी करेंगे
पीएम मोदी के विदेश दौरे पर प्रमुख कार्यक्रम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस साल जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी ब्राजील कर रहा है। रियो-डि- जेनेरियो में जी-20 देशों के शीर्ष नेता पहुंचेंगे। इसमें भारत की तरफ से हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर 18-19 नवंबर को जाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी नाइजीरिया और गुयाना का दौरा भी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के विदेश दौरे की जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक ब्राजील से पहले प्रधानमंत्री मोदी 16-17 नवंबर को अफ्रीकी देश नाइजीरिया की यात्रा पर जाएंगे। नाइजीरिया के बाद पीएम मोदी ब्राजील पहुंचेंगे।
नाइजीरिया में 17 साल के बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी की नाइजीरिया यात्रा कई मायनों में खास है क्योंकि 17 साल के बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस अफ्रीकी देश के दौरे पर आ रहा है। इसके बाद पीएम मोदी ब्राजील में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन से इतर कई अन्य वैश्विक नेताओं से मुलाकात के भी कार्यक्रम हैं।
56 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना यात्रा
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 19-21 नवंबर तक दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी की गुयाना यात्रा इस मायने में खास है क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 1968 के बाद यह पहली यात्रा होगी।
जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के कई नेताओं से मिलने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की मेजबानी में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें कि भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 त्रिगुट का हिस्सा है। भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।
पिछले साल भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की
शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत का पक्ष मजबूती से रखेंगे। पिछले साल भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। इस साल इसके सदस्य देश जी-20 नई दिल्ली में नेताओं के घोषणापत्र और वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के परिणामों पर आगे बढ़ेंगे।
शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा होगी
पीएम मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर 16-17 नवंबर को इस अफ्रीकी देश की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर भी चर्चा होगी। पीएम मोदी गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19-21 नवंबर को गुयाना की राजकीय यात्रा भी करेंगे।
संबंधित वीडियो-