PM Modi Guyana Visit: भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया, क्रिकेट की हस्तियों से भी मुलाकात; वापस भारत रवाना
05:39 AM, 22-Nov-2024
गुयाना से दिल्ली रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गुयाना से दिल्ली रवाना हुए पीएम मोदी
– फोटो : एएनआई
गुयाना में कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम मोदी ने कई और तस्वीरें भी साझा कीं। भारतीय समयानुसार 22 नवंबर तड़के करीब 5.18 बजे प्रधानमंत्री गुयाना से दिल्ली रवाना हुए। इसी के साथ पीएम मोदी का तीन देशों का पांच दिवसीय दौरा समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री इस दौरे पर पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया भी गए। इसके बाद उन्होंने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया। यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री गुयाना पहुंचे।
#WATCH | After completing his three-nation tour to Nigeria, Brazil and Guyana from November 16 to 21, PM Narendra Modi departs from Guyana’s Georgetown, for Delhi.
PM Modi began his tour with a visit to Nigeria. In Brazil, he participated in the 19th G20 Summit. On the third… pic.twitter.com/WUe2RKzHl4
— ANI (@ANI) November 21, 2024
05:24 AM, 22-Nov-2024
क्रिकेट के कारण भारत और गुयाना के सांस्कृतिक संबंध भी गहरे बने: पीएम मोदी
गुयाना में पीएम मोदी की मौजूदगी के दौरान उत्साहित प्रवासी भारतीय समुदाय
– फोटो : एक्स @narendramodi
56 साल बाद बतौर भारतीय प्रधानमंत्री गुयाना दौरा करने वाले पहले पीएम, नरेंद्र मोदी ने यादगार कार्यक्रमों को सोशल मीडिया हैंडल से साझा भी किया। उन्होंने क्रिकेट जगत के दिग्गजों और उभरते सितारों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर लिखा, “क्रिकेट के माध्यम से जुड़ाव! गुयाना के अग्रणी क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ सुखद बातचीत।’ उन्होंने कहा कि इस खेल के कारण हमारे देशों के बीच करीबी संबंध बने हैं। इस खेल ने हमारे सांस्कृतिक संबंधों को भी गहरा किया है।’
PM Narendra Modi tweets, “Connecting over cricket! A delightful interaction with leading cricket players of Guyana. The sport has brought our nations closer and deepened our cultural linkages.” pic.twitter.com/4T9g5A4Lr1
— ANI (@ANI) November 21, 2024
05:15 AM, 22-Nov-2024
गुयाना की संसद को संबोधित करना सम्मान की बात, साझा इतिहास से बंधे हैं दोनों देश: पीएम मोदी
गुयाना में पीएम मोदी की मौजूदगी के दौरान उत्साहित प्रवासी भारतीय समुदाय
– फोटो : एक्स @narendramodi
दक्षिण अमेरिकी देश- गुयाना में रहने वाले भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे गुयाना की संसद को संबोधित करने का सम्मान मिला। लोकतंत्र की जननी होने के नाते, मैंने कैरेबियाई क्षेत्र के सबसे जीवंत लोकतंत्रों में से एक के साथ आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस किया। हमारा साझा इतिहास है जो हमें एक साथ बांधता है। औपनिवेशिक शासन के खिलाफ साझा संघर्ष, लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्यार और विविधता के लिए सम्मान। हमारा साझा भविष्य है जिसे हम बनाना चाहते हैं।’
#WATCH | Addressing the Indian community in Guyana’s Georgetown, PM Modi says, “I had the honour of addressing the Guyanese Parliament. Coming from the mother of democracy, I felt the spiritual connect with one of the most vibrant democracies in the Caribbean region. We have a… pic.twitter.com/hhW1dpsGK9
— ANI (@ANI) November 21, 2024
05:05 AM, 22-Nov-2024
गुयाना में बोले पीएम मोदी- प्रधानमंत्री के रूप में इस बहु-जल भूमि पर वापस आया
गुयाना में पीएम मोदी की मौजूदगी के दौरान उत्साहित प्रवासी भारतीय समुदाय
– फोटो : एक्स @narendramodi
प्रधानमंत्री पद संभालने से पहले की अपनी गुयाना यात्रा को यादगार बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘दो दशक पहले आपके अद्भुत देश की यात्रा की मेरी यादें बहुत अच्छी हैं। उस समय मेरे पास कोई आधिकारिक पद नहीं था, मैं एक यात्री के रूप में, जिज्ञासा से भरा हुआ गुयाना आया था। अब मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में इस बहु-जल भूमि पर वापस आया हूं।’
#WATCH | Addressing the Indian community in Guyana’s Georgetown, PM Modi says, “I have great memories of visiting your wonderful country over two decades ago. At that time, I had no official position, I came to Guyana as a traveller, full of curiosity. Now, I have returned to… pic.twitter.com/hTrrGdJhE4
— ANI (@ANI) November 21, 2024
04:29 AM, 22-Nov-2024
गुयाना से प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या के राम मंदिर आने का निमंत्रण भी दिया
गुयाना में पीएम मोदी की मौजूदगी के दौरान उत्साहित प्रवासी भारतीय समुदाय
– फोटो : एक्स @narendramodi
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में पर्यटन और तीर्थ क्षेत्रों से जुड़ी अपार संभावनाओं का भी उल्लेख किया। जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय से मुखातिब पीएम मोदी ने कहा, ‘दोस्तों, ‘भारत को जानिये’… यह भारत, इसके मूल्यों, संस्कृति और विविधता को समझने का एक अच्छा अवसर होगा। अगले साल, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, मैं आप सभी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।’ प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में बस्ती और गोंडा का उल्लेख करते हुए कहा कि गुयाना से भारत आने पर इन जगहों पर भी जा सकते हैं। यहीं से आप में से कई लोग आए हैं। आप अयोध्या में राम मंदिर भी जा सकते हैं।
#WATCH | Addressing the Indian community in Guyana’s Georgetown, PM Modi says, “Friends, ‘Bharat ko jaaniye’… It will be a good opportunity to understand India, its values, culture and diversity. Next year, from 13th January to 26th February – Mahakumbh will be held at… pic.twitter.com/VxOOcoXD2s
— ANI (@ANI) November 21, 2024
04:15 AM, 22-Nov-2024
हम मंगल और चंद्रमा तक पहुंच गए हैं, जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे: पीएम मोदी
गुयाना के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, गुयाना के लोग भारत के शुभचिंतक हैं। उन्होंने कहा, ‘आप भारत में हो रही प्रगति को करीब से देख रहे होंगे… केवल 10 वर्षों में, भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से बढ़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। हमारे युवाओं ने हमें दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना दिया है… हम मंगल और चंद्रमा तक पहुंच गए हैं।
#WATCH | Addressing the Indian community in Guyana’s Georgetown, PM Modi says, “The people of Guyana are well-wishers of India. You would be closely watching the progress being made in India… In just 10 years, India has grown from the 10th largest economy to the 5th largest and… pic.twitter.com/uFn4NGPP2d
— ANI (@ANI) November 21, 2024
04:05 AM, 22-Nov-2024
गुयाना में ‘एक पेड़ मां के नाम’, भावनात्मक क्षण
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं राष्ट्रपति अली को इस बात के लिए धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे लिए अपने घर के दरवाजे खोले। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति अली और उनकी दादी के साथ, हमने एक पेड़ भी लगाया – यह हमारी पहल का हिस्सा है – ‘एक पेड़ मां के नाम’। यह एक भावनात्मक क्षण था जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस को प्राप्त करके मुझे बहुत सम्मानित महसूस हुआ।
#WATCH | Addressing the Indian community in Guyana’s Georgetown, PM Modi says, “…I thank President Ali for opening the doors of his home for me… With President Ali, and his grandmother, we also planted a tree – it is part of our initiative – ‘ek ped maa ke naam’. It was an… pic.twitter.com/XowmtOaRMJ
— ANI (@ANI) November 21, 2024
03:50 AM, 22-Nov-2024
PM Modi Guyana Visit: भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया, क्रिकेट की हस्तियों से भी मुलाकात; वापस भारत रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिकी देश गुयाना का पांच दिवसीय दौरा समाप्त कर भारत रवाना हो गए। इससे पहले पीएम मोदी ने गुयाना के जॉर्जटाउन में भारतवंशियों को संबोधित किया। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और गुयाना के बीच साझा संबंधों के बारे में बात की। उन्होंने विशेष रूप से संस्कृति, भोजन और क्रिकेट पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ये तीनों चीजें, विशेष रूप से, भारत और गुयाना को गहराई से जोड़ती हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi begins his address to the Indian community in Guyana’s Georgetown
(Source – ANI/DD News) pic.twitter.com/dPsYuDowaY
— ANI (@ANI) November 21, 2024
दोनों देशों के रिश्ते में क्रिकेट की भूमिका पर बात
क्रिकेट को लेकर दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा ‘क्रिकेट के प्रति प्रेम भी हमारे देशों को मजबूती से बांधता है। यह केवल एक खेल नहीं है, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है, जो हमारी राष्ट्रीय पहचान में गहराई से समाया हुआ है।’ पीएम मोदी ने कहा, भारत-गुयाना समुदाय की एक अनूठी खाद्य परंपरा भी है। इसमें भारतीय और गुयाना दोनों तत्व हैं – मैंने सुना है कि दालपुरी लोकप्रिय है।
#WATCH | Addressing the Indian community in Guyana’s Georgetown, PM Modi says, “The Indo-Guyanese community also have a unique food tradition which has both Indian and Guyanese elements – I have heard that Dalpuri is popular here… The love for cricket also binds our nations… pic.twitter.com/4rZKa9KXH6
— ANI (@ANI) November 21, 2024
गुयाना में भारत के राष्ट्रगान के धुन से स्वागत
संबोधन से पहले पीएम मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान की मौजूदगी में दोनों देशों का राष्ट्रगान भी बजाया गया। आरंभिक वक्तव्य में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने कहा, ‘आज इस सभा में आप सभी का स्वागत करते हुए बहुत गर्व और खुशी महसूस कर रहा हूं। यह सभा लगभग दो शताब्दियों के पुराने संबंधों का जश्न मना रही है। गुयाना में भारतीयों की उपस्थिति हमारे देश के इतिहास का एक उल्लेखनीय अध्याय है।’
#WATCH | National anthems of India and Guyana are played at the event PM Modi arrived to address the Indian community, in Georgetown
Guyana’s President Mohamed Irfaan Ali is also present
(Source – ANI/DD News) pic.twitter.com/0bVTjEOl4Z
— ANI (@ANI) November 21, 2024
भारतीयों ने गुयाना के जीवन के तरीके को आकार देने में योगदान दिया है
राष्ट्रपति इरफान ने दोनों देशों के180 साल से अधिक पुराने रिश्ते का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘इस रिश्ते की शुरुआत 186 साल पहले हुई थी, जब 1838 में पहले भारतीय अनुबंधित अप्रवासी के रूप में यहां पहुंचे थे…कृषि से लेकर व्यापार, शिक्षा से लेकर संस्कृति, खेल से लेकर व्यवसाय तक, भारतीयों ने गुयाना के जीवन के तरीके को आकार देने में योगदान दिया है। हमारे त्योहारों, व्यंजनों और परंपराओं में स्पष्ट भारतीय संस्कृति की जीवंतता हमारी राष्ट्रीय पहचान का एक अभिन्न अंग बन गई है।’
#WATCH | Guyana’s President Mohamed Irfaan Ali says, “It is with great pride and pleasure that I welcome each of you to this gathering today. One that celebrates a bond spanning nearly two centuries. The Indian presence in Guyana is a remarkable chapter in our nation’s history.… https://t.co/x5f5eeioy4 pic.twitter.com/wbfJDFQiBa
— ANI (@ANI) November 21, 2024