PM Modi In Brazil LIVE: ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल
06:35 AM, 18-Nov-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो पहुंचने के बाद एक्स पर किया पोस्ट
ब्राजील पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत
– फोटो : एक्स@narendramodi
रियो पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुद एक्स पर पोस्ट कर तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने ब्राजील में जी20 देशों के सम्मेलन में आने को लेकर खुशी का इजहार करते हुए पुर्तगाली भाषा में संदेश भी लिखा।
Acabo de pousar no Rio de Janeiro para participar da Cúpula do G20. Estou animado para as deliberações da Cúpula e para estabelecer diálogos produtivos com os diversos líderes mundiais presentes. pic.twitter.com/GnRchlB51s
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
06:05 AM, 18-Nov-2024
PM Modi In Brazil LIVE: ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंचे। पीएम मोदी 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जी20 देशों के शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री अफ्रीकी देश गुयाना का दौरा भी करेंगे। ब्राजील में भारतीय राजदूत सुरेश रेड्डी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lands in Rio de Janeiro, Brazil.
During the second leg of his three-nation tour, PM Modi will attend the 19th G20 Leaders’ Summit in Brazil, scheduled on November 18 and November 19.
(Video source – ANI/DD News) pic.twitter.com/5it1R8cpXP
— ANI (@ANI) November 18, 2024
पिछले साल भारत की अध्यक्षता में जी20 सम्मेलन सफल
बता दें कि पिछले साल भारत की सफल अध्यक्षता ने जी20 आयोजन को जनता का जी-20 बना दिया था। रियो डी जेनेरियो में 18 व 19 नवंबर को होने वाले सम्मेलन में मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल होंगे। पीएम मोदी 19 नवंबर को गुयाना पहुंचेंगे। खास बात ये है कि बीते 50 वर्षों में गुयाना जाने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
पीएम मोदी के विमान की लैंडिंग से पहले रियो डी जेनेरियो में रहने वाले भारतवंशियों में दिखा उत्साह।
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भारतीय प्रवासी उत्साह से भरे दिखे। उन्हें भारतीय झंडे और प्रधानमंत्री की तस्वीरें लहराते देखा जा सकता था। स्वागत के लिए मौजूद एक शख्स ने कहा, हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों में से एक भारत के प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर उत्साहित हैं। पीएम मोदी से मिलना सम्मान और गौरव की बात है।
#WATCH | Rio de Janeiro: Members of the Indian diaspora in Brazil gathered outside a hotel in large numbers, to welcome Prime Minister Narendra Modi
During the second leg of his three-nation tour, PM Modi will attend the 19th G20 Leaders’ Summit in Brazil, scheduled on… pic.twitter.com/R0gAUHenSG
— ANI (@ANI) November 18, 2024
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वागत की तैयारी
प्रधानमंत्री के रियो डी जेनेरियो पहुंचने से पहले पीएम मोदी के स्वागत में ब्राजील के वैदिक विद्वान सोमवार को तैयारी करते दिखे। उन्होंने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैदिक मंत्रों का जाप करके स्वागत किया जाएगा।
#WATCH | Rio de Janeiro: Brazilian Vedic scholars to chant Vedic mantras in front of PM Modi; rehearsal underway
During the second leg of his three-nation tour, PM Modi will attend the 19th G20 Leaders’ Summit in Brazil, scheduled on November 18 and November 19. pic.twitter.com/yEZ3qerDIS
— ANI (@ANI) November 17, 2024