Politics: ‘कांग्रेस के पास नेता-नीति-नीयत नहीं, राहुल गांधी बताएं इतने साल क्या किया’; सोनोवाल का तीखा हमला



कोलकाता में कार्यक्रम को संबोधित करते सर्बानंद सोनोवाल
– फोटो : अमर उजाला / एजेंसी

विस्तार


केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज यहां कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। सोनोवाल ने कहा, कांग्रेस के पास ना तो नीति है, ना उनके पास नेता और ना ही उनके पास देश की भलाई के काम करने की कोई नीयत है। उन्होंने कहा, संसद में संविधान पर चर्चा संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर यह कहते हुए सवाल किया कि वे किसी मुंह से आज संविधान की बात करते हैं। वे एक बार देखें कि कांग्रेस ने संविधान के साथ क्या किया और कितनी बार संशोधन किया। क्या वे भूल गए हैं। उन्होंने कहा, अगर देश के लिए काम करने की नीयत होती तो आज देश कहीं और होता। कांग्रेस के समय में देश में केवल पांच जलमार्ग थे आज हमारे पास 111 जलमार्ग हैं। कहते हैं, जिस देश का अधिकार जल पर है, वही दुनिया पर राज करता है। लेकिन कांग्रेसी सरकारों ने कभी इस ओर ध्यान ही नहीं दिया।

Trending Videos

वे आज यहां राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (गंगा नदी) के साथ-साथ राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (ब्रह्मपुत्र नदी) और राष्ट्रीय जलमार्ग 16 (बराक नदी) के माध्यम से लंबी दूरी के कार्गो के परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए कार्गो प्रोत्साहन की एक महत्वपूर्ण नीति जलवाहक का अनावरण करने के बाद खास बातचीत में यह बात कही। सोनोवाल ने कहा, कांग्रेस के पास अगर पिछले इतने वर्षों के शासन काल में कुछ किया होता तो आज देश कहीं और होता। कांग्रेसियों को आज कुछ भी कहने से पहले अपने गिरेबां में झाकना चाहिए।

जलवाहक योजना से बदल जाएगी देश की तस्वीर

सोनोवाल ने रविवार को यहां पर ‘जलवाहक’ योजना की शुरुआत करते हुए कहा, इस योजना से देश की तस्वीर बदल जाएगी। सोनोवाल ने आज यहां जीआर जेट्टी से एमवी एएआई, एमवी होमी भाभा और एमवी त्रिशूल के साथ दो डंब बार्ज अजय और दीखू को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे एनडब्ल्यू 1 और एनडब्ल्यू 2 के लिए हल्दिया से निर्धारित कार्गो जहाज सेवा की शुरुआत हो गई। निर्धारित दिन की निर्धारित नौकायन सेवा एनडब्ल्यू 1 के कोलकाता-पटना-वाराणसी-पटना-कोलकाता खंड और एनडब्ल्यू 2 के कोलकाता और गुवाहाटी के पांडु के बीच इंडो बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट (आईबीपीआर) के माध्यम से चलेगी। उन्होंने कहा, आज यहां के तीन जहाज रवाना हो रहे हैं, जिसमें 200 ट्रकों के समान सामान लदा है।



Source link

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.