Post Office की इस सेविंग स्कीम में करें निवेश, मंथली होगी 9,250 रुपये की इनकम – India TV Hindi


Photo:FILE पोस्ट ऑफिस

Post Office MIS: छोटे निवेशकों के बीच पोस्ट ऑफिस की कई सेविंग स्कीम काफी पॉपुलर हैं। उन्ही में से एक स्कीम है, जिसका नाम है मंथली सेविंग स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme)। इस स्कीम के जरिए कोई भी व्यक्ति हर महीने कमाई कर सकता है। यह स्कीम उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो नियमित आय चाहते हैं। इस स्कीम के जरिये आप मंथली 9,250 रुपये और सालाना 1,11,000 रुपये की इनकम पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है यह स्कीम और ​​कैसे कर सकते हैं इसमें निवेश। 

क्या है MIS स्कीम?

पोस्ट ऑफिस MIS एक डिपॉजिट स्कीम है जिसमें आपको हर महीने ब्याज के जरिए कमाई होती है। आपको कितनी कमाई होगी यह आपकी जमा राशि पर निर्भर करता है। खाते पर मिलने वाला ब्याज पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में दिया जाता है। 5 साल के बाद आप अपनी जमा राशि निकाल सकते हैं। अगर आप आगे भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसमें निवेश कर सकते हैं।

सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट

इस स्कीम में आप सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। दो या तीन लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। सिंगल अकाउंट में डिपॉजिट लिमिट कम और ज्वाइंट अकाउंट में ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं तो आप ज्यादा डिपॉजिट कर सकते हैं और ज्यादा कमा सकते हैं।

सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट

आप सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। आपको सिर्फ एक बार डिपॉजिट करना होगा और इस पर 5 साल तक ब्याज मिलेगा। फिलहाल यह स्कीम 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

कैसे कमाएं 1,11,000 रुपये

अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस स्कीम में 15 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी ब्याज की दर से सालाना 1,11,000 रुपये मिलेंगे और हर महीने 9,250 रुपये मिलेंगे। 1,11,000 x 5 = 5,55,000 इस तरह आप 5 साल में सिर्फ ब्याज से 5,55,000 रुपए कमाएंगे।

सिंगल अकाउंट पर कितनी कमाई 

अगर आप सिंगल यह अकाउंट खोलते हैं तो आप अधिकतम 9 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। ऐसे में 7.4 फीसदी ब्याज दर से आप साल में 66,600 रुपए ब्याज के तौर पर पा सकते हैं और हर महीने 5,550 रुपए कमा सकते हैं। इस तरह आप सिर्फ ब्याज के जरिए 5 साल में 3,33,000 रुपए कमा सकते हैं।

जानिए कौन खोल सकता है अकाउंट?

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में देश का कोई भी नागरिक अकाउंट खोल सकता है। अकाउंट बच्चे के नाम पर भी खोला जा सकता है। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक उसके नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं। जब बच्चा 10 साल का हो जाता है तो उसे खुद भी अकाउंट ऑपरेट करने का अधिकार मिल सकता है। एमआईएस अकाउंट के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना चाहिए। आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड देना अनिवार्य है।

Latest Business News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.