Pushpa 2 ने एडवांस बुकिंग में भरी हुंकार, 3 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री, बंपर कलेक्शन पर पुष्पा भाऊ का कब्जा
नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इसकी रिलीज में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने एडवांस बुकिंग में धमाल मचा दिया है. पहले दिन इस फिल्म को देखने के लिए लोग धड़ल्ले से एडवांस में टिकट बुक कर रहे हैं. रिलीज से पहले ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने धुआंधार बिजनेस कर लिया है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. यह हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. फिल्म के अभी तक 3 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हुई है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के देशभर में 3,72,348 टिकट बिक चुके हैं.
एडवांस बुकिंग में 17 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन
हिंदी 2डी वर्जन में 1,67, 216 टिकटों की बिक्री हुई है. इससे फिल्म 4.83 करोड़ की कमाई हुई. तेलुगु 2डी वर्जन के 1,31,756 टिकट बिके हैं, जिससे फिल्म का बिजनेस 4.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह फिल्म सभी भाषाओं में देशभर में 11.37 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. वहीं, ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म का अब तक टोटल कलेक्शन 17.1 करोड़ हो चुका है.
1 हत्या और 13 कातिल, पहले मिनट से शुरू होता है सस्पेंस, 1 घंटे बाद पलट जाती है मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म की कहानी
साल 2024 की हाईएस्ट ओपनर बन सकती है फिल्म
‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज में अभी 3 दिन बाकी हैं और ऐसे में साफ है कि प्री-सेल्स में फिल्म की कमाई में अभी और इजाफा होगा. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से साफ है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही इतिहास रचने वाली है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की हाईएस्ट ओपनर साबित हो सकती है.
इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2: द रूल’
बताते चलें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है और यह 2021 की हिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. अल्लू अर्जुन फिर से पुष्पा भाऊ के किरदार में नजर आएंगे. फहद फाजिल इस मूवी में भंवर सिंह शेखावत के रोल में दिखेंगे. सीक्वल फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अल्लू अर्जुन और फहद फाजिल से किरदारों के बीच कांटे की टक्कर होगी. यह मूवी 5 दिसंबर, 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी.
Tags: Allu Arjun, Fahadh faasil, Rashmika Mandanna, South cinema
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 16:20 IST