Pushpa 2 ने तोड़े RRR-KGF 2 के रिकॉर्ड, रिलीज से पहले छापे इतने करोड़, सरकार ने दी टिकट रेट बढ़ाने की परमिशन


मुंबई. रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल औ अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं. फिल्म की रिलीज होने में दो दिन बाकी हैं. एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बुक माय शो पर फिल्म के एक 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. एडवांस बुकिंग के मामले में ‘पुष्पा 2’ ने ‘कल्कि 2898 ए.डी.’, ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ और ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ जैसे पिछली फिल्मों को पछाड़ दिया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 50 करोड़ रुपए में से तेलुगु, हिंदी और मलयालम वर्जन से अनुमानित 35.58 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई है. अभी दो दिन बाकी हैं, कुल प्री-सेल्स में और उछाल आने की संभावना है. फिल्म ट्रेड एनालिस्टों का भी मानना है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ओपनिंग डे पर 200 करोड़ रुपए भारत में और दुनिया भर में 300 करोड़ रुपए कमाएगी.

Pushpa 2 The Rule: बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ेगी ‘पुष्पा 2’? 100-200 नहीं पहले दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई

‘पुष्पा 2: द रूल’ शुरुआती कलेक्शन के आधार पर एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. आंध्र प्रदेश सरकार ने तो टिकट की कीमतों को बढ़ाने की खासतौर पर परमिशन दी है. पहले इसकी कीमत 600 रुपए फिक्स की गई थी, लेकिन अब इसका टिकट 944 जीएसटी के साथ रखा गया है.

अल्लू अर्जुन ने जताया सरकार का आभार

टिकट रेट बढ़ाने की परमिशन देने पर अल्लू अर्जुन ने जताया आभार.

आंध्र प्रदेश में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो की कीमत 944 रुपए

आंध्र प्रदेश सरकार ने पुष्पा 2 के प्रीमियर शो और पहले 13 दिनों के लिए टिकट की कीमत बढ़ाने के मेकर्स के अपील को मंजूरी दे दी है. प्रीमियर शो तेलुगु राज्यों में 4 दिसंबर को रात 9.30 बजे चुनिंदा सिनेमाघरों में होंगे. 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के टिकट सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स पर 944 रुपये (जीएसटी सहित) में बेचे जाएंगे. सरकार ने रिलीज़ के दिन यानी 5 दिसंबर को 6 शो दिखाने की भी परमिशन दी है.

आंध्र प्रदेश सरकार ने टिकट रेट बढ़ाने की परमिशन दी

सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के टिकट की कीमत क्रमशः 324.50 रुपये और 413 रुपये है. सरकार ने थिएटर मालिकों को 6 दिसंबर से 17 दिसंबर तक समान कीमत पर पांच शो आयोजित करने की अनुमति दी. अल्लू अर्जुन ने उनके अनुरोध को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को हार्दिक धन्यवाद दिया.

Tags: Allu Arjun, Box Office Collection



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.