1 of 5
पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अभिनीत इस मूवी ने देश सहित दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा दिया है। सुकुमार का निर्देशन काबिल-ए-तारीफ है और इसका नतीजा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ झलक रहा है। ‘पुष्पा 2’ ने पेड प्रीव्यू मिलाकर 175.1 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली और ट्रेड पंडितों को भी हैरान कर दिया। इतना ही नहीं फिल्म वीकडेज में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। आज इसकी रिलीज को छह दिन पूरे हो गए हैं। आइए इसके मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़ों पर गौर फरमा लेते हैं-
2 of 5
पुष्पा 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
12 हजार स्क्रीन पर हुई ‘पुष्पा 2’ की दस्तक
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2021 की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की सीक्वल है। इसे 12 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण 3डी संस्करण की योजना रद्द कर दी गई। हालांकि, स्क्रीनिंग 2डी और 4डीएक्स प्रारूपों में जारी है।
3 of 5
पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम@mythriofficial
दूसरे दिन आई गिरावट
500 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है। साथ ही इसने साल के अंत में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी सौगात दी है। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 42.89 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और इसने 93.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
4 of 5
पुष्पा 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
तीसरे-चौथे दिन दिखा उछाल
‘पुष्पा 2’ की कमाई में तीसरे दिन 27.13 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। इसका कलेक्शन 119.25 करोड़ रुपये रहा। इस तरह फिल्म ने तीसरे दिन ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। चौथे दिन 18.28 प्रतिशत की उछाल के साथ कमाई 141.05 करोड़ रुपये रही और मूवी चार दिन में ही 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई।
5 of 5
पुष्पा 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
वीकडेज में ‘पुष्पा 2’ की हालत ढीली
हालांकि, वीकडेज का असर ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन पर भी पड़ा। सोमवार को कमाई में 54.31 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और कलेक्शन 64.45 करोड़ रुपये रहा। छठे दिन के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो ‘पुष्पा 2’ ने 38.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 632.03 करोड़ रुपये हो गई है। ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल अपने किरदार को दोहराते हुए नजर आए हैं। इस फिल्म में दोनों की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। साथ ही, रश्मिका ने भी अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म के आखिरी में ‘पुष्पा 3’ का भी एलान कर दिया गया, जिसने प्रशंसकों के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
IMDb 2024: आईएमडीबी के पास पॉपुलैरिटी लिस्ट का डाटा नहीं, एजेंसी ने कहा, हम सिर्फ संदेशवाहक हैं