ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 265 करोड़ रुपये हो चुकी है। दूसरे दिन की कमाई के साथ भी ‘पुष्पा 2’ कई फिल्मों से आगे निकल गई है। हालांकि, पुष्पा 2 को दूसरे दिन ‘केजीएफ 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए थोड़ा और संघर्ष करना होगा। खबर लिखे जाने तक पुष्पा 2 के दूसरे दिन का कलेक्शन केजीएफ 2 के कलेक्शन से 40 लाख रुपये दूर था।
दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
फिल्में |
दूसरे दिन की कमाई |
केजीएफ 2 |
90.5 करोड़ रुपये |
पुष्पा 2 द रूल |
90.1 करोड़ रुपये |
बाहुबली |
2. 90 करोड़ रुपये |
आरआरआर |
86.7 करोड़ रुपये |
एनिमल |
66.27 करोड़ रुपये |
कल्कि 2898 एडी |
59.3 करोड़ रुपये |
जवान |
53.23 करोड़ रुपये |
ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी पुष्पा 2 वहीं ‘पुष्पा 2’ के पहले दिन की कमाई के बारे में बात करें तो गुरुवार को फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई। इसने हिंदी भाषा में भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इसने ‘जवान’ और ‘एनिमल’ के पहले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ा। साथ ही अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ को भी मात दे दी।
Pushpa 2 Dialogues: ‘पुष्पा 2’ के इन डायलॉग्स पर सिनेमाघरों में बज रहीं सीटियां, पढ़िए फिल्म के धमाकेदार संवाद