1 of 5
जवान, पुष्पा 2, स्त्री 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अल्लू अर्जुन की भगदड़ में मौत मामले से एकाएक करीब 70 फीसदी उछला फिल्म ‘पुष्पा 2’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सोमवार को स्थिर होता दिख रहा है। फिल्म ने बीते दिन यानी रविवार तक घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर जो गुल खिलाए उससे इसके हिंदी संस्करण ने 500 करोड़ रुपये कमा लेने का शानदार रिकॉर्ड तो बनाया ही, दुनिया भर में होने वाली कमाई में भी ये फिल्म तीसरी पायदान पर आ पहुंची।
2 of 5
पुष्पा 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जी हां, अपनी रिलीज के सिर्फ 11वें दिन पर ही फिल्म ‘पुष्पा 2’ दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है। फिल्म का रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार तक ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (ग्रॉस) करीब 1300 करोड़ रुपये होने का अनुमान है और ये राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से 70 करोड़ रुपये ज्यादा है। ‘पुष्पा 2’ इसी के साथ निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की कमाई 1215 करोड़ रुपये को भी पीछे छोड़ चुकी है।
Pushpa 2 The Rule Review: आरंभ से अंत तक सिर्फ पुष्पा ही पुष्पा, शेखावत की शेखी निकली, धमाके से निकली पुष्पा 3
3 of 5
पुष्पा 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कमाई यानी कि दुनिया के सारे देशों में होने वाली कमाई के मामले में अभी आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ नंबर वन भारतीय फिल्म है। इस फिल्म ने चीन में हुई कमाई के सहयोग से करीब 2070 करोड़ रुपये की ग्लोबल ग्रॉस कमाई की है। दुनिया भर की कमाई के मामले में दूसरी भारतीय फिल्म है राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’, जिसका ग्लोबल ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1790 करोड़ रुपये रहा है। ‘पुष्पा 2’ को हालांकि रिलीज के दूसरे सोमवार झटका लगने की उम्मीद है लेकिन फिल्म अगर अगले रविवार तक दमखम से टिकी रही तो ये ‘बाहुबली 2’ से आगे निकल सकती है।
Mufasa: शुरू हो गई ‘मुफासा द लायन किंग’ की एडवांस बुकिंग, शाहरुख खान और अबराम की आवाज सुनने का फैंस को इंतजार
4 of 5
पुष्पा 2, जवान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ग्रॉस कलेक्शन के मामले में फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने हजरा करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा रविवार को छू लिया हालांकि फिल्म का नेट कलेक्शन अभी भारत में 900 करोड़ रुपये के ही आसपास है। रिकॉर्ड बनाने भर को ये उल्लेखनीय है कि ग्रॉस कलेक्शन में अभी तक सिर्फ दो फिल्में इस मानसिक सीमा से आगे निकल सकी हैं। रविवार तक के आंकड़ों के मुताबिक नेट कलेक्शन में भी ‘पुष्पा 2’ हिंदी ने पांच सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ये मील का पत्थर फिल्म ने 11 दिन में पार किया है, इसके पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने सबसे तेज 18 दिन में पांच सौ करोड़ रुपये कमाए थे।
5 of 5
स्त्री 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
रिलीज के दूसरे हफ्ते में चल रही फिल्म ‘पुष्पा 2’ के हिंदी संस्करण के आगे अभी दो हिंदी फिल्में और हैं। हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अब भी निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री 2’ के पास है। इस फिल्म ने 598 करोड़ रुपये की नेट कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की थी। वहीं बीते साल रिलीज शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने भी हिंदी में करीब 582 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी। फिल्म ‘पुष्पा 2’ से उम्मीद यही है कि इसका हिंदी संस्करण अगर तीसरे हफ्ते तक अच्छी कमाई करता रहा तो इसकी कमाई इन दोनों फिल्मों से भी आगे निकल जाएगी।