Railway Updates: इस सेक्शन पर 30 ट्रेनें हो गई कैंसिल, 7 को किया डायवर्ट, देखें लिस्ट – India TV Hindi


Photo:FILE दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण के कारण रेल यात्रा सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है।

अगर आप गोरखपुर कैंट-भटनी सेक्शन में सफर करने वाले हैं तो आपके लिए एक अपडेट है। पूर्वोत्तर रेलवे ने मेंटेनेंस वर्क की वजह से इस सेक्शन पर करीब 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि 7 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। अगर आप भी ट्रेन पकड़ने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। दरअसल, इस सेक्शन में चौरी चौरा, गौरी बाजार और बैतालपुर (18 किलोमीटर) के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग चालू होने के कारण यातायात अवरोध के चलते ट्रेन ऑपरेशन में बदलाव को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। खबर के मुताबिक, मेंटेनेंस का काम 20 नवंबर तक किया जाएगा।

दिल्ली में कोहरा और प्रदू्षण का कहर

दिल्ली में घने कोहरे का असर जारी है। यहां आने वाली कई ट्रेनें 4 से 5 घंटे लेट चर रही हैं। दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण के कारण रेल यात्रा सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। करीब 15 ट्रेन देरी से चल रही हैं। 10 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। दिल्ली आने वाली कई ट्रेन चार से पांच घंटे लेट है।

गोरखपुर कैंट-भटनी सेक्शन पर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

छपरा से नौतनवा तक चलने वाली ट्रेन 15105 आज कैंसिल


नौतनवा से छपरा तक चलने वाली ट्रेन 15106 आज कैंसिल

बनारस से गोरखपुर तक चलने वाली ट्रेन 15104 आज नहीं चलेगी

गोरखपुर से बनारस जाने वाली ट्रेन 15103 भी कैंसिल

वाराणसी सिटी और गोरखपुर के बीच ट्रेन 15130 आज कैंसिल

गोरखपुर से वाराणसी सिटी के बीच ट्रेन नंबर 15129 आज कैंसिल

गोरखपुर से वाराणसी सिटी तक चलने वाली ट्रेन 15131 आज नहीं चलेगी

ट्रेन छपरा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन 05155 आज रद्द

गोरखपुर से छपरा जाने वाली ट्रेन 05156 आज नहीं चलेगी

गोरखपुर कैंट और सीवान जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन 05142 19 नवंबर, 2024 को रद्द रहेगी

सीवान जंक्शन से गोरखपुर कैंट जाने वाली ट्रेन 05141, आज नहीं चलेगी

भटनी जंक्शन और अयोध्या धाम जंक्शन के बीच ट्रेन नंबर 05425 आज रद्द है

अयोध्या धाम जंक्शन से भटनी जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन 05426 रद्द है

वाराणसी सिटी और लालकुआ जंक्शन के बीच ट्रेन 05056 आज नहीं चलेगी

गोरखपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन 15080, 19 नवंबर, 2024 को रद्द है

पाटलिपुत्र से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन 15079, 19 नवंबर, 2024 को रद्द रहेगी

 गोमती नगर से छपरा जाने वाली ट्रेन 15113 कचहरी, 19 नवंबर 2024 को नहीं चलेगी

गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज जाने वाली ट्रेन 05096, 19 नवंबर 2024 को रद्द है

 नरकटियागंज से गोरखपुर कैंट जाने वाली ट्रेन 05095, 19 नवंबर 2024 को नहीं चलेगी

बढ़नी और नरकटियागंज के बीच चलने वाली ट्रेन 05040, 19 नवंबर 2024 को रद्द है

 नरकटियागंज से बढ़नी जाने वाली ट्रेन 05039, 19 नवंबर 2024 को रद्द है

गोरखपुर कैंट और नरकटियागंज के बीच चलने वाली ट्रेन 05450 आज कैंसिल रहेगी

नरकटियागंज से गोरखपुर कैंट जाने वाली ट्रेन 05449, 19 नवंबर, 2024 को नहीं चलेगी

गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज जाने वाली ट्रेन 05498, 19 नवंबर, 2024 को रद्द है

नरकटियागंज और गोरखपुर कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन 05497, 19 और 20 नवंबर, 2024 को रद्द है

गोरखपुर कैंट और सीवान जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन 05036। आज कैंसिल है

सीवान जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक चलने वाली ट्रेन 05035, आज नहीं चलेगी।

थावे और कप्तानगंज जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन 05189 रद्द है।

कप्तानगंज जंक्शन से थावे जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन 05190 भी आज नहीं चलेगी।

गोरखपुर और बहराइच के बीच चलने वाली ट्रेन 05131 और 05132 आज रद्द कर दी गई हैं।

इन ट्रेनों को किया गया है डायवर्ट

ट्रेन 02569 (दरभंगा जंक्शन – नई दिल्ली स्पेशल) को सीवान, कप्तानगंज जंक्शन और गोरखपुर कैंट के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

ट्रेन 02563 (बरौनी जंक्शन – नई दिल्ली स्पेशल) को सीवान, कप्तानगंज जंक्शन और गोरखपुर कैंट के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

ट्रेन 14617 (पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस) सीवान, कप्तानगंज जंक्शन और गोरखपुर कैंट के बदले रूट पर चलेगी।

ट्रेन 12523 (न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस) गोरखपुर कैंट से होकर चलेगी।

ट्रेन 15204 (लखनऊ – बरौनी) को 19 नवंबर, 2024 को चौरी चौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन और भाटपार रानी को छोड़कर गोरखपुर कैंट, कप्तानगंज जंक्शन और सीवान के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

ट्रेन 05737 (गोमती नगर-कटिहार जंक्शन) 19 नवंबर, 2024 को देवरिया सदर को छोड़कर गोरखपुर कैंट, कप्तानगंज जंक्शन और सीवान के रास्ते चलाई जाएगी।

ट्रेन 15101 (छपरा-लोकमान्यतिलक) गोरखपुर कैंट होकर चलेगी।

Latest Business News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.