{“_id”:”67596a14914c28729604bc46″,”slug”:”rajasthan-news-cm-s-convoy-s-car-collided-with-a-car-cm-took-the-injured-car-rider-to-the-hospital-2024-12-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan CM Bhajanlal Convoy Accident: सीएम के काफिले की गाड़ी पलटी, घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे भजनलाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में तैनात एक गाड़ी को सामने से रॉन्ग साइड आ रही टैक्सी नंबर की गाड़ी ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में टैक्सी में सवार दो लोगों के साथ ही पांच अन्य लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री पहले खुद घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर गए।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सीएम के काफिले की एक गाड़ी समेत तीन वाहन आपस में टकराए हैं। इससे गाड़ी में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं। साथ ही हादसे में दो राहगीरों समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। गौरतलब है कि हादसे से कुछ देर पहले इसी रास्ते से उपराष्ट्रपति का काफिला भी निकला था।
एक्सीडेंट के बाद एनआरआई सर्कल के पास ट्रैफिक को नियंत्रित कर लिया गया है और सीएम का काफिला भी वापस रवाना हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर बहुत भीषण बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली टैक्सी गाड़ी की रफ्तार 120 से 130 किमी प्रतिघंटा थी।
मुख्यमंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना के तुरंत बाद अपनी गाड़ी से उतरकर घायलों की मदद की। उन्होंने एक घायल को अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया और खुद स्ट्रेचर पर लेकर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों का इलाज जारी
एनआरआई सर्कल के पास ही जीवन रेखा अस्पताल में एक गंभीर घायल व्यक्ति को भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। महात्मा गांधी अस्पताल में दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। हादसे में घायल पांच पुलिसकर्मियों को भी जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से चार को फ्रैक्चर और मामूली चोटें आई हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों अस्पतालों के चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बयान
पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने इस दुर्घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है कि “मुख्यमंत्री के काफिले में वाहन दुर्घटना से कई पुलिसकर्मियों और नागरिकों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। सरकार को उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए। ईश्वर की कृपा से मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी जीवन रेखा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। घटना का कारण और जिम्मेदारों का पता लगाया जा रहा है। हादसे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिस संवेदनशीलता का परिचय दिया उसकी सभी ओर सराहना हो रही है।