Sambhal Jama Masjid: मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने वाली सर्वे रिपोर्ट आज होगी पेश, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस



1 of 5

संभल में बवाल के बाद बाजारों में तैनात पुलिस
– फोटो : संवाद

संभल में शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करने के मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन संभल स्थित चंदौसी की कोर्ट में 29 नवंबर को पहली सुनवाई होनी है। इसी दिन सर्वे रिपोर्ट अदालत में दाखिल किए जाने की संभावना है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।




survey report declaring Sambhal Jama Masjid as Harihar Mandir presented today police will be present at every

2 of 5

संभल में बवाल के बाद बाजारों में तैनात पुलिस
– फोटो : संवाद

19 नवंबर को सिविल जज सीनियर डिवीजन संभल स्थित चंदौसी की अदालत में संभल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने को लेकर कैला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरि, हरिशंकर जैन समेत आठ वादकारियों ने छह लोगों के विरुद्ध दावा दायर किया था। न्यायालय ने उसी दिन कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव को नियुक्त करके सर्वे (कमीशन) किए जाने के आदेश देते हुए आगामी तिथि 29 नवंबर सुनवाई के लिए नीयत की गई। कोर्ट कमिश्नर उसी शाम शाही जामा मस्जिद में टीम के साथ सर्वे करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद बीते रविवार की सुबह डीएम व एसपी की सुरक्षा में दोबारा सर्वे के लिए पहुंचे तो संभल में बवाल हो गया। जिसमें पांच लोगों की जान चली गई।


survey report declaring Sambhal Jama Masjid as Harihar Mandir presented today police will be present at every

3 of 5

संभल में बवाल के बाद बाजारों में तैनात पुलिस
– फोटो : संवाद

शुक्रवार को न्यायालय में सर्वे रिपोर्ट पेश की जा सकती है। शहर में अमन चैन कायम रहे। इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए हैं। बृहस्पतिवार को न्यायालय की सुरक्षा में लगे प्रभारी वीरपाल सिंह और शहर कोतवाल रेनू सिंह न्यायालय की सुरक्षा इंतजाम में जुटे रहे। सीओ संतोष कुमार ने भी मौका मुआयना किया। साथ ही न्यायालय की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे का ट्रायल भी कराया। अधिवक्ताओं से भी वार्ता कर सहयोग की अपील की। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से ही शक्तिनगर, मुंसिफ रोड और न्यायालय से सटे आवास विकास समेत न्यायालय की ओर आने वाले सभी रास्तों को बैरीकेडिंग कर सील कर दिया जाएगा। आम आदमी को इस ओर एंट्री नहीं दी जाएगी। न्यायालय परिसर में भी पंजीकृत अधिवक्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा। वादकारियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इतना ही नहीं न्यायालय के आसपास मकानों की छतों पर भी पुलिस तैनात रहेगी।


survey report declaring Sambhal Jama Masjid as Harihar Mandir presented today police will be present at every

4 of 5

संभल में डाकखाना रोड पर बंद बाजार
– फोटो : अमर उजाला

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में की गई ड्रोन कैमरे से निगरानी

बृहस्पतिवार से ही पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया। सीओ संतोष कुमार और कोतवाल रेनू सिंह ने भारी पुलिस के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र लक्ष्मण गंज, सीकरी गेट, पजाया, जारई गेट, संभल गेट आदि क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई। तमाम घरों की छतों पर ईंट पत्थर रखे मिले। जिससे पुलिस ने तत्काल गृह स्वामियों ने छतों से ईंट पत्थर हटवाए। साथ ही आगे से छतों पर ईंट पत्थर नहीं रखने की नसीहत दी। इसके अलावा मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में ई-रिक्शा से अलाउंसमेंट कराया। जिसमें सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही बाहरी लोगों को घर में न रुकने की अपील की।


survey report declaring Sambhal Jama Masjid as Harihar Mandir presented today police will be present at every

5 of 5

संभल में बवाल के बाद बाजारों में तैनात पुलिस
– फोटो : संवाद

पालिका कर्मचारियों ने न्यायालय की ओर जाने वाले रास्तों से हटाया मलबा

जिला न्यायालय की ओर जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण अभियान के दौरान इकट्ठा हुए मलबे को हटाया गया। बृहस्पतिवार की सुबह से ही पालिका कर्मचारी मलबा उठाने में लगे रहे। दोपहर तक न्यायालय की ओर जाने वाले सभी मार्गों को दुरुस्त कर दिया गया।




Source link

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.