Sambhal Violence : न्यायिक आयोग से बोले व्यापारी- उपद्रवियों ने घेर कर पुलिस पर किया था पथराव, फायरिंग


संभल में जांच के लिए पहुंचे न्यायिक जांच आयोग की टीम के सदस्यों ने हर बिंदु पर जांच की। टीम ने कार और बाइक जलने के निशान के अलावा उन स्थानों को भी देखा, जहां पर ईंटों के ढेर लगे थे। व्यापारियों ने भी टीम को पूरा घटनाक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने घेराबंदी कर पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी।

रविवार की सुबह न्यायिक आयोग की टीम कोतवाली से पैदल जामा मस्जिद के पीछे पहुंची और उस स्थान को देखा, जहां भीड़ एकत्र हुई थी। जहां पर कारोबारी संजय गुप्ता पोली ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने घेराबंदी कर पुलिस पर पथराव व फायरिंग की थी। जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए। आयोग की टीम ने पूरी जानकारी को ध्यान से समझा।

इसके बाद टीम रातवाली मस्जिद तक पहुंची। उन्होंने भीड़ के एकत्र होने वाली जगह का बारीकी से मुआयना किया। इसके बाद जब टीम नखासा तिराहे और हिंदूपुरा खेड़ा में पथराव वाली जगह को देखा। आयोग के अध्यक्ष और सदस्य ने पूरे घटनाक्रम को समझा है।

घटना की बारीकी से जांच कर रही टीम

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि आयोग की टीम घटना की तह तक जाने के लिए पहले यह पता करने की कोशिश कर रही है कि भीड़ अचानक जामा मस्जिद के नजदीक किस तरह से एकत्र हुई और किस साजिश के तहत पुलिस पर हमला किया गया।

आरोपियों से बरामद हुए 27 मोबाइल से नहीं मिला कोई अहम सुराग

बवाल के बाद तीन महिला समेत 27 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने घटनास्थल और आरोपियों के कब्जे से 27 मोबाइल फोन बरामद किए थे। सर्विलांस टीम ने इन मोबाइल की छानबीन की लेकिन कोई अहम सुराग नहीं मिल सका।

निचली अदालतों के फैसलों से पैदा हो रहा भय का माहौल : मदनी

देवबंद (सहारनपुर)। जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हमारे धार्मिक स्थलों को लेकर निचली अदालतें ऐसे फैसले दे रहीं हैं, जिससे देश में बिखराव और भय का माहौल पैदा हो रहा है। यह बहुत ही निराशाजनक पहलू है। यहां तक के उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर भी नहीं दिया जा रहा है। 

संभल दंगा प्रशासन की नाकामी, भाजपा सरकार दोषी : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि संभल दंगा भाजपा की साजिश और प्रशासन की नाकामीहै। औरैया में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा अपने लोगों को आगे करके साजिश रच रही है। सरकार दंगा की दोषी है। देश में खराब संदेश गया है। 



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.