Share Market Opening Bell: शुरुआती तेजी के बाद फिसला शेयर बाजार; सेंसेक्स 81 हजार से नीचे, निफ्टी भी लुढ़का
सेंसेक्स ओपनिंग बेल
– फोटो : amarujala.com
विस्तार
शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान पर आ गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारिक सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 242.54 अंक चढ़कर 81,198.87 पर पहुंचा। हालांकि, फिलहाल यह 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 80840.44 पर कारोबार कर रहा है। ऐसे ही शुरुआत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 72.5 अंक चढ़कर 24,539.95 पर पहुंचा। हालांकि, फिलहाल यह करीब 50 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 24425.45 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के बीच 110.58 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 80,956.33 पर बंद हुआ था और निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 24,467.45 पर पहुंच गया था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
रुपये ने शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में किया कारोबार
रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे मजबूत होकर 84.71 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मजबूत डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से निकट भविष्य में रुपये के दबाव में रहने की आशंका है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.72 प्रति डॉलर पर खुला और सीमित दायरे में घूमते हुए 84.71 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले केवल चार पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.75 पर बंद हुआ था।