Share Market: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते आज बंद है शेयर मार्केट? – India TV Hindi
महाराष्ट्र में आज यानी 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। ऐसे में शेयर बाजार निवेशकों के एक वर्ग को यह कन्फ्यूजन है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के कारण भारतीय शेयर बाजार आज बंद रहेगा या खुला। इसको लेकर स्पष्ट होना या सही जानकारी होना जरूरी है। ऐसे में शेयर बाजार के फॉलोअर्स को 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची को देखने की सलाह दी जाती है। बीएसई इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, जी हां, 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेंगे। कोई कारोबार आज नहीं होगा। राज्य में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
भ्रम हो तो ऐसे कर लें दूर
शेयर बाजार में छुट्टी को लेकर कन्फ्यूजन दूर करने के लिए बीएसई वेबसाइट – bseindia.com पर विजिट कर सकते हैं। यहां Trading Holidays ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो साल 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की पूरी लिस्ट प्रदर्शित की जाती है। शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, नवंबर 2024 में शेयर बाजार की तीन छुट्टियां हैं। इनमें पहली छुट्टी दिवाली-लक्ष्मी पूजा के मौके पर 1 नवंबर को, दूसरा 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के लिए और तीसरा 20 नवंबर को विधानसभा आम चुनाव के लिए निर्धारित है।
पहले सिर्फ दो शेयर बाजार की छुट्टियां थीं
हालांकि पहले के कार्यक्रम के मुताबिक, नवंबर 2024 में सिर्फ दो शेयर बाजार की छुट्टियां थीं। लेकिन 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनावों की घोषणा के बाद, बीएसई और एनएसई ने 20 नवंबर 2024 को शेयर बाजार की छुट्टी की घोषणा कर दी। यह वजह है कि भारतीय शेयर बाजार आज महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए बंद रहेगा। शेयर बाजार की अगली छुट्टी 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के लिए है।
मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
बीते सत्र यानी 19 नवंबर को काफी दिनों के बाद हरे निशान में खुला बाजार एक समय जबरदस्त बढ़त के बाद आखिर में अचानक बड़ी गिरावट के साथ मामूली बढ़त तक रह पाया। बीते सत्र में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,451.65 अंकों तक और निफ्टी 50 भी 23,780.65 अंकों तक पहुंच चुका था। लेकिन आखिर में बीएसई सेंसेक्स 239.37 अंकों की बढ़त के साथ 77,578.38 अंकों पर बंद हुआ और निफ्टी 50 भी सिर्फ 64.70 अंकों की बढ़त के साथ 23,518.50 अंकों पर बंद हुआ।
Latest Business News