Shilpa Shetty Raj Kundra: इन विवादों में भी फंसे शिल्पा शेट्टी के पति, बिटकॉइन से लेकर IPL तक जुड़ा रहा मामला
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में ईडी की रेड पड़ी है और 15 स्थानों पर तलाशी चल रही है। यह जांच मोबाइल एप्लीकेशन और अन्य माध्यमों से कथित वितरण में संदिग्धों की भूमिका से संबंधित है। पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा जेल की हवा भी खा चुके हैं।
स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हैं
राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स को खरीदा। साल 2013 में टीम के खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण मैच फिक्सिंग मामले में फंस गए थे। दिल्ली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान उन राज कुंद्रा और गुरुनाथ मयप्पन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे।
व्यापारी से धोखाधड़ी का आरोप
साल 2019 में मुंबई बेस्ड एक सर्राफा व्यापारी ने राज और शिल्पा की कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। मुंबई सेशन कोर्ट में मामला पहुंचा, इस पर कोर्ट ने सुनवाई भी की थी। व्यापारी पृथ्वीराज कोठारी ने 90 लाख रुपये राज कुंद्रा की कंपनी में इन्वेस्ट किए थे। इसके बदले में उन्हें गोल्ड मिलना चाहिए था, जिसकी वैल्यू 2.5 करोड़ से ज्यादा होती हालांकि उन्हें इसके एवज में गोल्ड नहीं मिला।
पोर्नोग्राफी मामला
साल 2021 में राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंस गए। इस केस में उन्हें दो महीने तक जेल में भी रहना पड़ा। फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने मड आईलैंड के एक बंगले पर रेड मारी थी। वहां एडल्ट फिल्में शूट होती थीं। जुलाई में राज कुंद्रा को इस केस में अरेस्ट कर लिया गया। इस मामले में राज कुंद्रा 63 दिन जेल में रहे। अब इस मामले पर फिर ईडी की रेड पड़ी है।