Srinagar Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मददगार दो महिलाएं PSA में गिरफ्तार, आतंकी जुनैद भट हुआ ढेर
SSP आमोद अशोक नागपुरे
– फोटो : ANI
विस्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिन्हें आतंकवादियों की सहायता करने का आरोप है। एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने जानकारी दी कि यह गिरफ्तारी 11 सितंबर को काउंटर टेरर ऑपरेशन के बाद की गई, जिसमें दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे।
नागपुरे ने कहा हमने कुछ स्थानीय लोगों की पहचान की है जो आतंकवादियों को सहायता प्रदान कर रहे थे। इस मामले में अब तक दो लोगों को यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया है, और तीन लोगों को पीएसए (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत हिरासत में लिया गया है।
इन गिरफ्तारियों में आज दो महिलाएं अर्शो बेगम और मरियम बेगम शामिल हैं, जिनके खिलाफ पीएसए के तहत कार्रवाई की गई है। जांच में यह सामने आया कि ये दोनों महिलाएं जानबूझकर और स्वेच्छा से आतंकवादियों की सहायता कर रही थीं, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया।