TGIKS: इस एक्टर को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मिलते थे पैसे, रोने पर होती थी एक्स्ट्रा कमाई
मुंबई. पैसा ही सबकुछ होता है. अगर पैसा नहीं तो आपकी सफलता के मायने नहीं. चंकी पांडे के बारे में अबतक जितना जाना और पढ़ा है, उससे यही लगता है. वह हाल में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए एक और चौंकाने वाला एक और खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह एक्स्ट्रा अर्निंग के लिए एक्टिंग के अलावा अन्य इवेंट पर भी निर्भर थे. चंकी ने कपिल शर्मा को बताया कि वह कुछ भी ऑफर मिलता था कर लेते थे. कई बार तो उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भी पैसे मिले. इतना ही नहीं रोने के लिए एक्स्ट्रा पैसे भी मिलते थे.
चंकी पांडे ने कहा, “जब मैं एक एक्टर के रूप में करियर शुरू कर रहा था, तो हमारे पास एक्स्ट्रा इनकम का केवल एक ही स्रोत था और वह था इवेंट्स में जाना. मेरे पास एक बैग तैयार रहता था, जो कोई भी मुझे बुलाता था, मैं अपना बैग लेकर दौड़ पड़ता था. चाहे वह शादी हो, जन्मदिन हो या यहां तक कि मुंडन समारोह भी हो.”
‘सर्वाइव करने के…’ बॉलीवुड में हुए FLOP, तो बांग्लादेश में जाकर किया प्रॉपर्टी डीलिंग का काम, खोली इवेंट कंपनी
चंकी पांडे ने आगे कहा, “एक सुबह, मुझे एक आयोजक का फोन आया. उसने पूछा, ‘आज आप क्या कर रहे हैं?’ मैंने उससे कहा, ‘मैं बस एक शूटिंग के लिए जा रहा हूं’ उसने मुझसे पूछा कि वह कहां है और मैंने उसे बताया कि यह फिल्म सिटी में है. उन्होंने कहा, “भाई, रास्ते में एक छोटा सा इवेंट है, 10 मिनट के लिए, आना, पैसे अच्छे हैं.” मैंने कहा ज़रूर.”
अंतिम संस्कार में सफेद कपड़े पहनकर आने के लिए कहा
चंकी पांडे ने आगे कहा, “फिर उन्होंने मुझसे पूछा, “अगर तुम आ रहे हो, तो सफेद कपड़े पहनो और आओ.” मैंने ज़्यादा नहीं सोचा, सफेद कपड़े पहने और कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया. मैं वहां पहुंचा और देखा कि बाहर सफेद कपड़े पहने कई लोग खड़े थे. मैं धीरे-धीरे अंदर गया और लोग मुझे घूर रहे थे. वे आपस में फुसफुसा रहे थे कि चंकी पांडे आए हैं और मैं सोच रहा था कि क्या हो रहा है.”
रोने पर ज्यादा पैसे देने का मिला ऑफर
चंकी पांडे ने कहा, “मैंने शव देखा और मुझे एहसास हुआ कि मैं अंतिम संस्कार में था. मैं भोला था और मुझे लगा कि जब तक मैं पहुंचूंगा तब तक आयोजक की मृत्यु हो चुकी होगी. मैंने कोने में आयोजक को देखा और उसे बुलाया. उसने कहा, ‘सर, चिंता न करें, आपका पैकेट (पैसे का) मेरे पास है. लेकिन फैमिली ने कहा कि अगर तुम रोओगे, तो वे तुम्हें और पैसे देंगे.’ ऐसा सच में हुआ.”
Tags: Chunky pandey
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 15:16 IST