TMC विधायक हुमायूं कबीर ने दिया बयान, ‘मुर्शिदाबाद में बनेगी बाबरी जैसी मस्जिद’ – India TV Hindi


Image Source : SOCIAL MEDIA
हुमायूं कबीर ने दिया बयान।

कोलकाता: टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर ने मंगलवार को एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि वह मुर्शिदाबाद जिले में 2025 तक बाबरी मस्जिद जैसी एक मस्जिद का निर्माण कराएंगे। विधायक हुमायूं कबीर के इस बयान पर भाजपा और कांग्रेस ने विरोध जताया है। फिलहाल, टीएमसी ने विधायक हुमायूं कबीर के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है। बता दें कि हुमायूं कबीर अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। 

बेलडांगा में बनेगी मस्जिद 

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, ‘‘2025 तक मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद जैसी एक मस्जिद का निर्माण होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह परियोजना 1992 में अयोध्या में ध्वस्त की गई ऐतिहासिक मस्जिद को एक श्रद्धांजलि होगी।’’ इसके साथ ही उन्होंने इस मस्जिद के निर्माण के लिए मुस्लिम समुदाय को एक साथ लाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि ये मस्जिद राज्य की 34 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी की आकांक्षाओं को दर्शाएगी। हुमायूं कबीर ने कहा, ‘‘मस्जिद बेलडांगा में बनेगी।’’ बता दें कि हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले की भरतपुर सीट से विधायक हैं।

BJP-कांग्रेस ने की आलोचना

वहीं हुमायूं कबीर के इस बयान पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह राजनीतिक लाभ के लिए समुदायों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल इस तरह के भड़काऊ बयान देकर जानबूझकर आग से खेल रही है। हम मुख्यमंत्री से तत्काल स्पष्टीकरण देने की मांग करते हैं।’’ वहीं मुर्शिदाबाद से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इस बयान की आलोचना की है। अधीर रंजन चौधरी ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और विभाजनकारी बताया।

हुमायूं कबीर ने दी सफाई

हालांकि बाद में इस बयान की आलोचना होने पर विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य इतिहास का सम्मान करना है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य विभाजन पैदा करना नहीं, विरासत को संरक्षित करना है।’’ हुमायूं कबीर ने कहा, ‘‘मैं बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर मुसलमानों द्वारा महसूस किए गए दर्द को केवल व्यक्त कर रहा था। मेरा बयान भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है, न कि भड़काने के इरादे को।’’ (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें-

मानवाधिकार दिवस पर ISKCON ने UNHRC को दिखाया आईना, बांग्लादेश मामले पर जानें क्या कहा

खाने में हरी सब्जी नहीं मिली तो कर दी फायरिंग, बेटा हुआ घायल; पुलिस ने हिरासत में लिया





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.