Video Viral: सागर में धरती फटी! एक घंटे तक हवा में उड़ता रहा पानी-पत्थर, बोरवेल खुदाई के दौरान अनोखी घटना
सागर: मध्य प्रदेश के सागर में बोरवेल खुदाई के दौरान हैरान करने वाली घटना घटी. जोरदार धमाके साथ मानो धरती फट गई. फिर वहां बैठे किसानों ने ऐसा नजारा देखा कि आंखों को यकीन नहीं हुआ. बात फैली तो मौके पर भीड़ लग गई. लोग वीडियो बनाने लगे और अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस घटना में किसान को अच्छा खासा नुकसान भी हो गया है.
बोरवेल में मशीन डालने के बाद किसान खेत की मेड़ पर जाकर बैठे थे. अचानक बोरवेल के अंदर से धरती फटने जैसी आवाज आई. किसान कुछ समझ पाते बोरवेल के अंदर से पानी निकाल कर आसमान को छूने के लिए उतारू दिखा. चंद सेकेंड में करीब 40 से 50 फीट ऊपर तक प्रेशर से पानी निकलने लगा. इतना ही नहीं, पानी के साथ में बड़े-बड़े लाल-काले पत्थर भी निकल कर हवा में उड़ने लगे.
मिल गया पानी का खजाना?
यह नजारा देख किसान और खेत मालिक पहले तो डर गए. लोग चर्चा करने लगे यहां तो पानी का खजाना है. जब गांववालों को इसकी खबर मिली तो वह भी देखने के लिए पहुंचने लगे. कुछ लोगों ने मोबाइल से उसका वीडियो भी बनाया. करीब 1 घंटे तक बोरवेल से पानी और पत्थर निकलते रहे. इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
कई सालों से थी पानी की दिक्कत
दरअसल यह पूरा मामला सागर के बीना खुरई रोड पर स्थित मुकरमपुर गांव का है. यहां किसान जहर सिंह का करीब 5 एकड़ खेत है. उनका खेत असिंचित था. पिछले साल जून के में उन्होंने अपने खेत में बोरवेल कराया था. तब करीब 2 इंच पानी होने का अनुमान लगाया गया था. इस बार भी मोटर खरीद कर लाई थी. करीब 15 दिन पहले 50 फीट की गहराई तक बोरवेल में मोटर डाली, लेकिन वह झटके लेकर पानी निकाल रही थी.
120 फीट तक कर दी थी खुदाई
किसान के अनुसार, मोटर को करीब 120 फीट तक की गहराई पर नीचे छोड़कर चेक कर रहे थे कि कितनी गहराई पर मोटर चलेगी. जैसे ही मोटर चेकिंग में लगे तो 20 मिनट तक पानी अच्छा निकलता रहा. हम लोग खेत से निकलकर मेड़ पर जाकर बैठ गए, इसी दौरान अजीबोगरीब आवाज सुनाई दी. जब तक कुछ समझ पाते बोरवेल से पानी और पत्थर उड़ने लगे. पानी की ऊंचाई करीब 40-50 फीट तक थी. किसान जहर सिंह का कहना है कि इस घटना के बाद उनकी मोटर बोरवेल के अंदर ही फंस गई. न तो वह बाहर निकल पा रही है, न ही अंदर जा रही है. बताया मशीन 60 हजार रुपये की है.
भूगर्भ जानकार ने बताई सच्चाई
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्री डॉ. पीके कठल का कहना है कि बोरवेल में कहीं पर पत्थर फंसे होंगे. जब गैस और पानी का प्रेशर पड़ा, तो यह बोरवेल के छेद की मार्फत बाहर निकले, जब प्रेशर कम हो गया तो पानी उसी में समा गया और जो मोटर फंसने की बात है, इसमें हो सकता है कि केसिंग कहीं बीच में पिचक गई हो, इसलिए ऐसा हुआ है. संभावना है कि अब दूसरी बार बोरवेल से इस तरह प्रेशर से पानी नहीं निकलेगा और अगर ऐसा होता है तो फिर किसान इसकी सूचना जरूर दें.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 13:56 IST