Vijay Diwas: नौ सदस्यीय बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कोलकाता, जर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत



विजय दिवस के नौ सदस्यीय बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कोलकाता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में कई महीनों से जारी उथल-पुथल के बीच 53वें विजय दिवस समारोह में भाग लेने बांग्लादेशी सैन्य अधिकारियों व मुक्ति योद्धाओं (स्वतंत्रता सेनानियों) का नौ सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल रविवार शाम कोलकाता पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल आज भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम में होने वाले वार्षिक विजय दिवस समारोह में शामिल होगा। पहले उनके समारोह में आने पर अटकलें लगाई जा रही थीं। भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने एक्स हैंडल पर तस्वीर साझा कर अटकलों को विराम लगा दी। 

Trending Videos

उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से बांग्लादेशी प्रतिनिधि मंडल 16 दिसंबर को भारतीय सेना के पूर्वी कमान द्वारा आयोजित विजय दिवस पर समारोह में बांग्लादेश मुक्ति योद्ध, उनके परिवार के सदस्य और वहां के सैन्य अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल शामिल होता रहा है। लेकिन इस बार बांग्लादेश के हालातों के बीच उनके आन पर असमंजस की स्थिति थी लेकिन रविवार शाम को उस पर विराम लग गया। ये वो मुक्ति योद्धा हैं, जिन्होंने 1971 में पूर्वी पाकिस्तान की आजादी के लिए भारतीय सेना के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी। 

विजय दिवस में भाग लेने आए नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 

हालांकि इस साल मात्र नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ही विजय दिवस में भाग लेने आए हैं। पहले यह संख्या 70 से 72 होती थी। बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद अनिनूर रहमान कर रहे हैं। कोलकाता पहुंचने पर बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का पूर्वी सेना कमान के अधिकारियों ने स्वागत किया। सोमवार को फोर्ट विलियम में विजय स्मारक पर सुबह सबसे पहले 1971 युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। समारोह में बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल के साथ 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के दिग्गज भी शामिल होंगे।

पूर्वी कमान ने किया पोस्ट

पूर्वी कमान ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘नौ सदस्यीय बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। कोलकाता में उनका आगमन एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि हम विजय दिवस मनाने के लिए एकजुट हैं। यह स्थाई मित्रता और साझा इतिहास का प्रमाण है।



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.