WTC प्वाइंट्स टेबल में फिर कायम हुई टीम इंडिया की बादशाहत – India TV Hindi
ICC World Test Championship Points Table: पर्थ में जो हुआ वो इतिहास में दर्ज हो गया। टीम इंडिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया बुमराह (तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 58.4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गया। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जबकि एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत का कीर्तिमान बनाया। भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 1977 में मेलबर्न में 222 रन से हराया था। एशिया के बाहर भारत ने सबसे बड़ी जीत अगस्त 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से दर्ज की थी।
WTC Points Table में हुआ बड़ा बदलाव
भारत की इस शानदार जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया का प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान छिन गया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत की जगह टॉप पर कब्जा जमा लिया था। लेकिन अब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर प्वाइंट्स टेबल में फिर से अपनी बादशाहत कायम कर दी है।
टीम इंडिया फिर से टॉप पर पहुंची
इस सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम 62.50 पीसीटी के साथ टॉप पर थी लेकिन अब पर्थ में हार के बाद वह दूसरे स्थान पर लुढ़क गई है। ऑस्ट्रेलिया को पीसीटी में भारी नुकसान हुआ है और अब उसका पीसीटी 57.69 हो गया है। दूसरी तरफ, टीम इंडिया को शानदार जीत से बड़ा फायदा हुआ है। पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया का पीसीटी 58.30 था जो अब जीत के बाद 61.11 हो गया है। साथ ही टीम इंडिया ने फिर से WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया है।
WTC प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम 55.56 पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की टीम चौथे पायदान पर है। कीवी टीम का पीसीटी इस वक्त 54.55 का है। साउथ अफ्रीका का पीसीटी न्यूजीलैंड से थोड़ा ही कम है और वो 5वें पायदान पर हैं। इंग्लैंड की टीम स्थान पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें:
IND v AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दिया सबसे बड़ी हार का दर्द, 1977 के बाद पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा
7 रन पर टीम ऑल आउट, T20I क्रिकेट में बन गया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड
Latest Cricket News