Year Ender 2024: इस साल इन विशेष अवसरों पर रहा ग्रहण का साया


Year Ender 2024: दिसंबर (December 2024) महीने की शुरुआत हो चुकी है जोकि साल का आखिरी महीना है. वहीं साल 2024 में अब कुछ ही दिन बचे हैं और जल्द ही नए साल यानी 2025 (New Year 2025) की शुरुआत हो जाएगी. सभी को नए साल का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इसी के साथ यह भी जरूरी है कि हम पुराने साल में घटी घटनाओं का अवलोकन करें.

बात करें ग्रहण (Grahan) की तो ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि ग्रहण लगना एक खगोलीय घटना है, जिसे वैज्ञानिक अद्भुत घटना मानते हैं. क्योंकि उनके लिए यह ऐसा अवसर होता है जो नई खोजों के लिए मौका देता है. लेकिन धार्मिक और ज्योतिष दृष्टि से सूर्य या चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है.

हर साल सूर्य और चंद्र ग्रहण लगते हैं. साल 2024 में भी 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण लगे. लेकिन इस साल कुछ विशेष अवसरों पर ग्रहण का साया रहा. आइये जानते हैं साल 2024 में किन अवसरों पर लगे सूर्य और चंद्र ग्रहण.

 2024 में किन अवसरों रहा ग्रहण का साया (2024 Grahan List In India)

25 मार्च 2024 (होली): साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लगा था, जोकि उपच्छाया चंद्र ग्रहण था. इस दिन होली का त्योहार था. हालांकि भारत में दृश्यमान नहीं होने के कारण यहां इसका सूतक मान्य नहीं था.

8 अप्रैल 2024 (चैत्र नवरात्रि): 8 अप्रैल 2024 को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था, जोकि खग्रास सूर्य ग्रहण था. सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात्रि 9:12 से शुरू होकर मध्यरात्रि 1:25 पर समाप्त हो गया था. वहीं पंचांग के अनुसार 8 अप्रैल को ही रात 11:50 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई थी. लेकिन उदयातिथि मान्य होने के कारण नवरात्रि से संबंधित पूजा-पाठ 9 अप्रैल को किए गए थे.

18 सितंबर 2024 (पितृपक्ष): साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 18 सितंबर को लगा था. इसी दिन से पितृपक्ष की शुरुआत भी हुई थी. यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण था. खंडग्रास ग्रहण मान्य होता है लेकिन भारत में ग्रहण नजर नहीं आने के कारण पितरों के श्राद्ध व तर्पण जैसे कार्य किए गए.

2 अक्टूबर 2024 (सर्वपितृ अमावस्या और शारदीय नवरात्रि): 2 अक्टूबर 2024 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा. खास बात यह रही कि इसी दिन से 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई और यह पितृपक्ष का आखिरी दिन भी था. लेकिन ग्रहण रात 09:14 पर शुरू हुआ था. इसलिए दिन में ही सारे धार्मिक कार्य कर लिए गए.




2025 में कब-कब लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण (2025 Grahan List in India)








ग्रहण की तारीखग्रहण की संख्याग्रहण के नाम
शुक्रवार, 14 मार्च 2025पहला ग्रहणचंद्र ग्रहण (खग्रास)
शनिवार, 29 मार्च 2025दूसरा ग्रहणसूर्य ग्रहण (खंडग्रास)
रविवार, 7 सितंबर 2025तीसरा ग्रहणचंद्र ग्रहण (खग्रास)
रविवार, 21 सतिंबर 2025चौथा ग्रहणसूर्य ग्रहण (खंडग्रास)

 ये भी पढ़ें: Vastu Tips: किसी के घर से न लाएं ये तीन चीजें, सब कुछ हो जाएगा बर्बाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.