‘अगर मैं संसद को खोदूं और कुछ मिल जाए तो क्या यह मेरी हो जाएगी?’ गरजे ओवैसी – India TV Hindi


Image Source : PTI
असदुद्दीन ओवैसी

ई दिल्ली: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने धार्मिक संचरनाओं को सर्वे करने और ध्वस्त करने की मंशा पर सवाल उठाया। ओवैसी ने कहा, अगर मैं संसद की खुदाई करूं और कुछ मिल जाए तो क्या ये जगह मेरी हो जाएगी? बता दें कि ओवैसी लोकसभा में भारतीय संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित बहस में बोल रहे थे।

अनुच्छेद 25 और उसके प्रावधानों का उल्लेख

ओवैसी ने अनुच्छेद 25 और उसके प्रावधानों का जिक्र करते हुए संसद की खुदाई वाली बात कही।ओवैसी ने कहा, ‘मुझसे पूछा जा रहा है कि 500 साल तुम्हारी मस्जिद थी या नहीं थी? ख्वाजा अजमेर के दरगाह के बारे में भी कहा जा रहा है कि नहीं है.. अगर मैं इस पार्लियामेंट में खोद दूं और कुछ मिल जाए तो क्या यह मेरी हो जाएगी?’  बता दें कि दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर दाखिल याचिका पर कहा था कि इन याचिकाओं पर सुनवाई समाप्त होने तक किसी भी धार्मिक स्थल का सर्वेक्षण नहीं किया जाएगा। 

वक्फ की संपत्तियों को छीनने का आरोप

ओवैसी ने केंद्र सराकार पर वक्फ की संपत्तियों को छीनने का भी आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वक्फ का ताल्लुक संविधान से नहीं है। आर्टिकल 26 पढ़ लीजिए। आप अपनी ताकत की बुनियाद पर इसे छीनना चाहते हैं। 

उर्दू भाषा को खत्म कर रही बीजेपी

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी देश में उर्दू भाषा को खत्म कर हिंदुत्व की संस्कृति को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा जिस भाषा में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया था उसे खत्म कर दिया गया है। 

हिंदुत्व का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद 

कल्चर की बात आप इनसे (बीजेपी) पूछ लीजिए तो कहेंगे कि यह हमारा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है। ओवैसी ने कहा कि दरअसल यह बीजेपी का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद नही बल्कि हिंदुत्व का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है जिसका भारत के राष्ट्रवाद से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ की जायदाद छीनने की कोशिश की जा रही है। मुसलमान चुनाव जीत नहीं पा रहे हैं। मुस्लिम बेटियों को हिजाब पहनने से रोका जा रहा है। मस्जिदें अब खतरे में आ गई हैं और गौरक्षक हत्या कर रहे हैं।

बता दें कि हाल में संभल मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर ओवैसी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। ओवैसी ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के संभल में मुगल कालीन मस्जिद को लेकर दायर याचिका में प्रवेश के अधिकार का अनुरोध किया गया था तो वहां की अदालत ने सर्वेक्षण का आदेश क्यों दिया? ओवैसी ने कहा कि जो देश महंगाई, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या और अन्य मुद्दों का सामना कर रहा है वहां इस तरह (मस्जिद के संदर्भ में) के मुद्दे देश को कमजोर करते हैं। 

Latest India News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.