आर्मी की गाड़ी को बना दिया होटल, 1 रात रुकने के लिए देने होंगे 10 हजार, अंदर से देखकर रह जाएंगे दंग!
आजकल पर्यटकों को अट्रैक्ट करने के लिए नए डिजाइन और कॉन्सेप्ट के होटल बनाए जा रहे हैं, जहां रुकने के लिए लोग अच्छे-खासे पैसे देने को तैयार हो जाते हैं. आपने देखा होगा आजकल पानी के नीचे होटल के कमरे बना दिए जा रहे हैं तो बहुत सी जगहों में जंगलों के नीचे बंकर बनाकर होटल बना दिया जाता है, जिसकी खड़की से जंगल के जानवर नजर आते हैं. पर अब तो एक जगह पर बम डिफ्यूज करने वाली गाड़ी को ही होटल बना दिया गया. ये एक प्रकार का ट्रक (Army truck converted into hotel) है, जिसमें 1 रात रुकने का किराया 10 हजार रुपये है. जब आप इसे अंदर से देखेंगे, तो आपको काफी हैरानी होगी.
ट्रक में 1 रात रहने के लिए 10 हजार रुपये चुकाने होंगे. (फोटो: airbnb)
द सन की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के सोमरसेट में एक गांव है, हैच बीचम (Hatch Beauchamp, Somerset) जहां पर एक आर्मी ट्रक को होटल में कन्वर्ट कर दिया गया है. ये गाड़ी बम डिफ्यूज करने के लिए बनाई गई थी. पर अब इसे होटल की शक्ल दे दी गई है. हालांकि, इसे आप एक छोटा सा घर भी समझ सकते हैं. इसमें दो लोगों के रुकने की जगह है, साथ ही लोग अपने पालतू जानवर के साथ भी रह सकते हैं क्योंकि ये पेट फ्रेंडली है.
ट्रक के बाहर प्राइवेट बाथरूम और सोफा, कुर्सी भी रखी है. (फोटो: airbnb)
ट्रक को बना दिया होटल
बिस्तर को अंदर से देखने पर हैरानी होती है क्योंकि किंग साइज बेड में 2 लोग सो सकते हैं. शांत जानवरों को भी लोग इसमें लेकर आ सकते हैं. इस होटल में बाथरूम, किचन, और वाई-फाई की भी सुविधा मौजूद है. बाथरूम काफी अनोखा है क्योंकि ये हॉर्स बॉक्स को कन्वर्ट कर के प्राइवेट शावर और फ्लश करने वाले टॉयलेट की भी व्यवस्था बना दी गई है. ट्रक के बाहर बारबेक्यू, डायनिंग फर्निचर आदि भी मौजूद है. आपको बता दें कि इस ट्रक का नाम ‘आर्नी द आर्मी ट्रक’ (Arnie the Army Truck) है.
1987 की है ट्रक
ये 1987 का एक मिलिट्री ट्रक था, जिसे बम निरोधक दस्ते के लिए बनाया गया था. ट्रक के बाहर ही टेबल और कुर्सी भी लगी है, जहां लोग प्रकृति का आनंद लेते हुए खाना खा सकते हैं. जब आप ट्रक को अंदर से देखेंगे, तो लगेगा ही नहीं कि ये किसी ट्रक का इंटीरियर है. बाथरूम की व्यवस्था अलग से है, जो एक छोटे मगर खूबसूरत हॉर्स बॉक्स को कन्वर्ट कर के बना है. 1 रात यहां रुकने के लिए आपको 10 हजार से ज्यादा रुपये चुकाने होंगे.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 08:56 IST