‘उ अंटावा’ में सामंथा के मूव्ज को टक्कर दे रहे इस हसीना के लटके-झटके – India TV Hindi
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब रिलीज के करीब आ गई है। इसकी रिलीज को अब गिनती के ही दिन बचे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। बीते दिनों ही इसका ट्रेलर भी पटना में लॉन्च किया गया है, जिसके बाद दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ गया। वैसे अब मेकर्स लोगों के इस उत्साह को बनाए रखने में पीछे नहीं हट रहे हैं। एक के बाद एक नई अपडेट दर्शकों के साथ साझा कर के उन्हें एक्साइट कर रहे हैं। ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद अब मेकर्स ने दर्शकों को नए गाने की झलक दिखा दी हैं। फिल्म के आइटम सॉन्ग को रिलीज कर दिया है, जो आते ही दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर रहा है। रिलीज के बाद से ही इसकी तुलना सामंथा रुथ प्रभु के ‘उ अंटावा’ से हो रही है।
नया गाना हुआ रिलीज
मच अवेटेड गाना ‘किसिक’ आखिरकार रिलीज हो गया है। नेशनल अवॉर्ड विनर अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर तहलका मचा दिया है। गाने में श्रीलीला ने अपने स्टनिंग चार्म, बोल्ड एनर्जी और खूबसूरत लुक्स के साथ नया तड़का एड किया है। फिलहाल ये गाना ग्राफिक्स बेस्ड है तो ऐसे में एक्ट्रेस के दमदार लटके-झटके देखने को नहीं मिल रहे हैं। उम्मीद है कि फिल्म में पूरी तरह से इस गाने के डांस मूव्ज देखने को मिलेंगे, जिसमें पुष्पाराज और श्रीलीला एक साथ धमाका करते नजर आएंगे।
इस गाने से हो रही तुलना
आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन भी इस गाने में अपना चार्म दिखा रहे हैं। उनका स्टाइल भी बिल्कुल पुरानी एनर्जी और स्टाइल से भरा हुआ है। इस गाने का इंपैक्ट इस कदर है कि लोग इस लोग इसकी तुलना ‘उ अंटावा’ गाने से कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ‘उ अंटावा’ इससे ज्यादा बेहतर था, वहीं एक पक्ष ऐसा भी है जिसका कहना है कि इस नए गाने उसे पीछे छोड़ दिया है। वैसे असल फैसल तो तब ही हो पाएगा जब फिल्म रिलीज के बाद श्रीलीला का डांस नंबर देखने को मिलेगा।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें, 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज होगी। इसकी टक्कर विक्की कौशल की ‘छावा’ के साथ देखने को मिलेगी। चर्चाएं हैं कि ‘छावा’ के मेकर्स रिलीज डेट बदलने की सोच रहे हैं। ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर सुकुमार ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन मइत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के गाने टी-सीरीज म्यूजिक के बैनर तले बने हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं।
Latest Bollywood News