कपल ने 45 साल पहले लगाया था 600 रुपये का पौधा, आज बढ़कर बन गया 50 फीट का पेड़, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग
हमारे बड़े-बूढ़े हमें ये सलाह देते हैं कि आज हम जैसा करेंगे, उसका नतीजा सालों बाद हमारी जिंदगी में नजर आएगा. ब्रिटेन के एक कपल ने 45 साल पहले इतना नेक काम किया, कि आज उसका फल उन्हें मिल रहा है. इस काम की वजह से वो अपने इलाके में फेमस हो गए हैं. दरअसल, इस कपल ने 45 साल पहले एक पेड़ (Couple plant Christmas tree 45 years ago) लगाया था. ये एक क्रिसमस ट्री था. आज वो पेड़ 50 फीट ऊंचा हो गया और इतना फेमस हो गया है कि लोग उसे दूर-दूर से देखने आते हैं.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार एवरिल और क्रिसटफर रोलैंड्स (Avril and Christopher Rowlands) ने 1979 में एक क्रिसमस ट्री का पौधा लगाया था. आज वो पेड़ 50 फीट ऊंचा हो गया है और टूरिस्ट अट्रैक्शन बन गया है. कपल ने उस पौधे को महज 6 पाउंड (600 रुपये) में खरीदा था. दरअसल, वो अपने नए घर में पहला क्रिसमस मना रहे थे. नए साल के अगले दिन, यानी 2 जनवरी को उन्होंने ये पेड़ अपने घर के कंपाउंड में लगाया था. हर दिसंबर में कपल अपने पेड़ पर दर्जनों लाइटें लगा देते हैं, जिसकी वजह से उनका घर दूर से ही जगमगाता है.
कपल ने पेड़ को 1979 में लगाया था. (फोटो: Emma Trimble and Avril&Christopher Rowlands / SWNS)
कपल ने 45 साल पहले लगाया था पौधा
दरअसल, कपल वॉरसेस्टरशायर के इंकबेरो गांव में रहते हैं. इस गांव को ब्रिटेन का सबसे ज्यादा अंधकार भरा गांव माना जाता है क्योंकि गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं हैं. दिसंबर में जब कपल का क्रिसमस ट्री जगमगाने लगता है, तब गांव भी उसकी वजह से काफी रोशन हो जाता है. जो टूरिस्ट उस पेड़ को देखने आते हैं, वो कपल को कुछ चंदा देकर जाते हैं. इन पैसों को कपल चैरिटी में खर्च करते हैं. उन्होंने अब तक कुल 27 लाख रुपये जमा कर लिए हैं. जिसे ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन से लेकर एल्जायमर्स रिसर्च तक में दान दिया गया है.
6 जनवरी तक जलता रहेगा पेड़
साल 2022 में कपल ने 3.2 लाख रुपये जुटाए थे जिसे वॉरसेस्टर फूड बैंक में दान दिया गया था और इस साल उनका मन है कि जो भी रुपये जमा होगा, उसे वो मिडलैंड्स एयर एंबुलेंस के लिए जमा करेंगे. 6 दिसंबर को कपल ने सालाना लाइटिंग सेरमनी का आयोजन किया जिसको देखने के लिए करीब 2000 लोग वहां जमा हुए थे. एवरिल अब 79 साल की हो चुकी हैं. वो एक रिटायर्ड टीवी रायटर हैं. उनके पेड़ को गूगल पर लैंडमार्क के तौर पर मार्क किया गया है और लोग उसपर 5 स्टार देते हैं. अब कपल का पेड़ 6 जनवरी तक हर शाम साढ़े 4 बजे से लेकर रात के साढ़े 9 बजे तक जलता रहेगा.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 17:37 IST