केन विलियमसन के महाकीर्तिमान से विराट कोहली सबसे पीछे छूटे, बन गया नया इतिहास – India TV Hindi
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बड़ा कीर्तिमान रच दिया। केन विलियमसन ने मैच के तीसरे दिन 9000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया। विलियमसन ने कमर की चोट से उबरने के बाद वापसी करते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। चोट के कारण केन भारत के खिलाफ पिछले महीने टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और अब कमाल की वापसी करते हुए बड़ा कमाल कर दिया।
34 साल के केन ने 103 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वह कुमार संगकारा और यूनिस खान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अपने 99वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद सबसे तेज बल्लेबाज हैं। स्मिथ के बाद दूसरे पायदान पर ब्रायन लारा हैं।
केन के नाम खास मुकाम
टेस्ट में महान उपलब्धि हासिल करने के बाद केन ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी शानदार अर्धशतक जड़ा। इस तरह दिग्गज बल्लेबाज के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। केन ने दूसरी पारी में विलियमसन ने क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेट के सामने लपके जाने से पहले रचिन रविंद्र और डेरिल मिशेल के साथ दो महत्वपूर्ण साझेदारियां करते हुए 61 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने का बड़ा कारनामा कर दिया। इससे पहले विलियमसन ने वापसी करते हुए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 93 रन बनाए थे।
विराट कोहली सबसे पीछे छूटे
केन विलियमसन ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, फैब 4 (Fab 4) क्लब में केन एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को चौथे स्थान पर धकेल दिया है। टेस्ट मैच की दोनों पारियों में केन ने 10वीं बार 50+ स्कोर जड़ा। फैब 4 में एक ही टेस्ट मैच की दोनो पारियों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ (4) के नाम है। दूसरे पायदान पर ग्यारह 50+ स्कोर के साथ जो रूट हैं।
दोनों टेस्ट पारियों में 50+ स्कोर (फैब 4)
- 12 – स्टीव स्मिथ
- 11 – जो रूट
- 10 – केन विलियमसन*
- 9 – विराट कोहली
यह भी पढ़ें:
केन विलियमसन के नाम ऐतिहासिक कीर्तिमान, न्यूजीलैंड की ओर से पहली बार हुआ ऐसा बड़ा करिश्मा
ईशान किशन ने बल्ले से मचाई तबाही, मोहम्मद शमी को फिर लगी चोट
Latest Cricket News