‘कैसी होती है नर्क की आग…?’ 2021 में आई सीरीज, जिसमें हुआ मौत का लाइव टेलीकास्ट – India TV Hindi
पिछले कुछ सालों में दर्शकों के बीच वेब सीरीज का क्रेज तेजी से बढ़ा है। भारतीय दर्शकों के बीच भी वेब सीरीज का खुमार अब सिर चढ़कर बोलता है। पिछले कुछ सालों में पाताल लोक, सेक्रेड गेम्स, मिर्जापुर, मेड इन हेवन और द फैमिली मैन जैसी भारतीय सीरीज रिलीज हुईं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 2021 में भी एक जबरदस्त वेब सीरीज ने दर्शकों के बीच दस्तक दी थी, जिसने हर तरफ हलचल पैदा कर दी थी। लोकप्रियता के मामले में तो इस सीरीज ने स्क्विड गेम्स तक को जमकर टक्कर दी थी। इस सीरीज में पाप और नर्क की कहानी दिखाई गई थी, जिसे दुनिया भर में अलग-अलग तरह के रिव्यू मिले। लेकिन, ये भारतीय नहीं बल्कि साउथ कोरियन सीरीज है। यहां जिस सीरीज की बात हो रही है उसका नाम है ‘हेलबाउंड’।
2021 में आई सीरीज
जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि इसकी कहानी ‘नर्क’ से जुड़ी हो सकती है। इस सीरीज ने नवंबर 2021 में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी थी। इसी दौरान स्क्विड गेम्स भी रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर में खूब नाम कमाया था। जिसके चलते Hellbound की तुलना Squid Games से भी हुई। इस सीरीज में दर्शकों को नर्क की आग से लेकर मौत का लाइव टेलीकास्ट तक दिखाया गया था।
क्या है हेलबाउंड?
इस सीरीज की कहानी एक डिजिटल कॉमिक पर आधारित है, जो सालों पहले लिखा गया था। 2021 में इसे एक सीरीज का रूप दिया गया और दर्शकों के बीच हेलबाउंड के नाम से उतारा गया। हेलबाउंड में कोरिया के एक शहर की कहानी दिखाई गई, जहां 2027 से 2030 का समय चल रहा है। इस सीरीज की कहानी ऐसी है कि ऐसा व्यक्ति जिसने कोई पाप किया है, उसके सामने एक अजीब सी छाया आती है, जो आने वाले दिनों में उसकी मौत का ऐलान करके जाती है। इस भविष्यवाणी के बाद उसकी मौत तय है। भविष्यवाणी के अनुसार, तय वक्त पर नर्क से तीन राक्षस आते हैं और उसे नर्क की आग में भस्म कर देते हैं। सीरीज में एक नर्क से आने वाले राक्षसों द्वारा एक महिला को आग में जलाकर राख करने का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाता है।
हर तरफ मौत का मंजर
कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है, इसमें धर्मांध का भी हिस्सा दिखाया गया है। यहां एक ग्रुप बनाया जाता है,जिसका नाम है ‘द ट्रुथ सोसाइटी’। इस सोसाइटी का चेयरमैन लोगों को बुलाकर पाप ना करने का ज्ञान देता है। लोग उसके पीछे पागल हैं और उसकी बातों पर आंखें बंद करके विश्वास करते हैं। चेयरमैन लोगों को उनके कर्मों की सजा के बारे में बताता है। पूरी सीरीज में लगातार मौतें होती हैं और इसमें इन्वेस्टिगेशन का भी एंगल डाला गया है। एक डिटेक्टिव है, जो खुद अपनी निजी जिंदगी की कठिनाईयों से जूझ रहा है। इस डिटेक्टिव को शहर में हो रही मौतों की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी दी जाती है। इन सबसे ये डिटेक्टिव कैसे निकलता है, ये देखने के लिए आपको सीरीज देखना होगा।