पत्रकारिता छोड़ फिल्म एक्टिंग में आजमाया करियर, फ्लॉप फिल्म से किया डेब्यू, शशि कपूर के साथ आकर मचाई थी सनसनी



नई दिल्ली. बॉलीवुड की वो ग्लैमरस एक्ट्रेस जिन्होंने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की थी. लेकिन बात नहीं बनी तो उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया. देखते ही देखते एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और डेब्यू ही फ्लॉप फिल्म से किया. लेकिन एक रोल ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. वो जानी मानी एक्ट्रेस कोई और नहीं जीनत अमान हैं.

70 के दशक में देवानंद की एक फिल्म से जीनत अमान रातोंरात स्टार बन गई थीं. जीनत अमान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं और अपने दिलकश अंदाज से दर्शकों को और मेकर्स को अपना मुरीद बनाया. लेकिन करियर की शुरुआत उन्होंने भी फ्लॉप फिल्म का हिस्सा बनकर की थी. हालांकि उन्होंने इन फिल्मों में कुछ खास रोल नहीं निभाए थे. इन फिल्मों की डेब्यू फिल्म में गिना भी नहीं जाता. जानें कौन सी थीं वो 2 फिल्में.

‘मैंने जिस हीरोइन के हाथ पर थूका वो नंबर 1 बन गई’, अजय देवगन संग हिट देने वाला एक्टर, अब बन बैठा प्रोड्यूसर

इन दो फ्लॉप फिल्मों से जीनत अमान ने किया था डेब्यू
विकिपीडिया के मुताबिक साल 1971 में आई मदन चोपड़ा और प्रेम चोपड़ा की फिल्म‘हलचल’ में जीनत अमान ने भी काम किया था. ये उनके करियर की पहली फिल्म थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठप साबित हुई थी. इस फिल्म के अलावा जीनत ने एक और फिल्म ‘हंगामा’ में भी काम किया था. लेकिन ये दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद एक फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था.

1971 की सुपरहिट ने चमकाई किस्मत
साल 1971 में ही देवानंद की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा रिलीज हुई थी. इस फिल्म में देवानंद ने जीनत अमान को भी मौका दिया था. हालांकि ये किरदार पहले उन्होंने मुमताज को दिया था. लेकिन उन्होंने एक्टर की बहन बनने से इनकार कर दिया था, तब जीनत को ये रोल मिला. इस एक रोल ने जीनत को रातोंरात स्टार बना दिया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने उस दौर की सभी एक्ट्रेसेस को टक्कर दी थी.

बता दें कि इसके बाद जीनत ने हीरा पन्ना, यादों की बारात, रोटी कपड़ा और मकान, धर्मवीर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. लेकिन साल 1978 में शशि कपूर संग आई सत्यम शिवम सुन्दर ने तो तहलका ही मचा दिया था. इस फिल्म में रूपा का किरदार निभाकर उन्होंने सनसनी मचा दी थी.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Zeenat aman



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.