पहलवानों को लगा ये ऐसा-वैसा बाबा, थप्पड़ मारकर गिरा दिया, फिर 15 सेकेंड में वो हुआ..Video हो गया वायरल
सागर: दंगल में खड़े होकर पहलवान ललकार रहे थे, चुनौती को सुन आयोजक ने कुश्ती लड़ने वाले को नकद इनाम देने का ऐलान कर दिया. तभी सैकड़ों की भीड़ में से भगवा वस्त्र धारी एक बाबा खड़े हुए और कुश्ती लड़ने पहुंच गए. लेकिन, पहली ही बार में पहलवानों ने उन्हें धक्का देकर बदतमीजी करते हुए भगा दिया. तब आयोजक ने आपत्ति की तो महात्मा दंगल में दोबारा पहुंचे. हालांकि, पहलवान उनसे फिर मारपीट करने की कोशिश करने लगे.
लेकिन, इस बार बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर था. उन्होंने वहां मौजूद सबसे तगड़े पहलवान को पकड़ा और धोबी पछाड़ दे मारा. वह उठकर खड़ा हो पता कि एक बार फिर बाबा ने उसे पटक दिया. एक-एक करके पांच पहलवान को उन्होंने 15 सेकंड में पांच बार पटका. यह देखते ही वहां मौजूद लोग तालियां पीटने लगे. ऐसा लगा जैसे कुछ सेकेंड के लिए धरती हिल गई हो. बाकी पहलवान दंगल से नीचे उतरकर बाबा को देखने लगे.
बाहर से आए थे पहलावन
इस जबरदस्त कुश्ती का नजारा लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, रविवार को सागर के बंडा मंडी परिसर में कुश्ती का आयोजन किया गया था. इसमें नगर के सैकड़ों लोग कुश्ती देखने पहुंचे थे, जिसमें बाहर से एक पहलवानों का दल आया था. इसमें सात पहलवान थे. यह दंगल में खड़े होकर माइक से आयोजन को बार-बार चुनौती दे रहे थे. कहते थे, ”अगर कोई पहलवान हमारे बराबर नहीं है तो हमें बुलाया ही क्यों है, हम में से किसी से भी कोई कुश्ती लड़ ले.” तब आयोजक ने वहां मौजूद जनता से कहा कि अगर कोई कुश्ती लड़ेगा तो उसको नकद इनाम दिया जाएगा. चार-पांच मिनट तक कोई भी आगे नहीं आया.
पूछा कितना इनाम दोगे? तब लड़ी कुश्ती
तब भीड़ के बीच में बैठे महात्मा खड़े हुए. आयोजन स्थल के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि कितना इनाम मिलेगा तो आयोजक कहने लगे कि जब कुश्ती लड़ोगे तो बता देंगे. महात्मा शांत होकर जाने लगे तो आयोजक बोले की 11,000 का इनाम मिलेगा. यह सुनते ही महात्मा कुर्सी की तरफ जाने की बजाय पहलवानों के बीच पहुंच गए. पहलवानों ने बाबा को थप्पड़ मारकर धक्का देकर अखाड़े से भगा दिया. लेकिन, आयोजक के कहने पर वह दोबारा दंगल में पहुंचे और सभी पहलवानों को धूल चटा दी. यह देखते ही जनता उत्साह से भर गई. कुश्ती में रोमांच आ गया. इसके बाद तो लोग यही कहते नजर आए कि बाबा से पंगा लेना पहलवानों को महंगा पड़ गया. 15 सेकंड में ही बाबा ने पांच पहलवानों को पटक दिया.