पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर छापा: कपल के दफ्तर भी पहुंची ED, 2021 में इसी मामले में गिरफ्तार हुए थे एक्ट्रेस के पति


मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह छापामारी की। घर के बाद राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापा मारा गया है।

इसके अलावा मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों की तलाशी ली जा रही है। इसके जरिए ED मोबाइल एप्लिकेशन और दूसरे माध्यमों से पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन का पता लगा रही है।

राज कुंद्रा तक पुलिस कैसे पहुंची?

  • फरवरी 2021 में मड आईलेंड में पुलिस ने छापा मारा और पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस केस में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया। पुलिस को गहना से राज कुंद्रा की कंपनी विहान इंटरप्राइज में काम कर रहे उमेश कामत के बारे में पता चला।
  • उमेश राज कुंद्रा के लंदन स्थित बहनोई प्रदीप बख्शी को सारे वीडियो एक शेयरिंग एप्लिकेशन से भेजता था। प्रदीप कंपनी केनरीन के ऐप पर सारे वीडियो अपलोड करता था। उमेश यह ट्रांसफर राज के ऑफिस से ही करता था।
  • चार्जशीट के मुताबिक, उमेश के मोबाइल से ‘हॉटशॉट’ ऐप का अकाउंट और ‘हॉटशॉट’ टेकन डाउन नाम के दो वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में पता चला। इन दोनों ग्रुप का एडमिन भी राज ही था।
  • राज और उसकी कंपनी के आईटी हेड रयान थारप, उमेश, प्रदीप बख्शी और दूसरे कर्मचारियों के बीच ‘हॉटशॉट’ और ‘बोली फेम’ ऐप के कंटेंट पर काम करने वालों को पेमेंट, गूगल और एपल की तरफ से पेमेंट, यूजर्स रेवेन्यू के बारे में वॉट्सऐप ग्रुप में चैट हुई थी, मेल भेजे गए थे। आय का ब्योरा आदि स्टोर किया गया था।
  • यह सब हाथ लगने से पता चला कि राज ही सारे रैकेट का मास्टरमाइंड है, वह प्रदीप बख्शी के जरिए अश्लील वीडियोज अपलोड करवाता था और उसके बदले में पैसा कमाता था।

शर्लिन, पूनम पांडे भी थीं आरोपी

इससे पहले हाई कोर्ट ने इस केस में राज कुंद्रा के अलावा अन्य 5 आरोपियों की अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज कर दी थी। कुंद्रा को मिली राहत के बाद अन्य आरोपी भी इसी आधार पर गिरफ्तारी से बचने की अपील कर सकते हैं। पॉर्न फिल्में बनाने के मामले में ऐक्ट्रेस पूनम पांडेय, शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ को भी आरोपी बनाया गया था। राज कुंद्रा को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा के हॉटशॉट्स ऐप पर अश्लील और पॉर्न वीडियोज प्रसारित किए जाने का आरोप था।

जुलाई 2021 में इन धाराओं के तहत हुई थी गिरफ्तारी

  • आईपीसी धारा 292, 296 – अश्लील सामग्री बनाना और बेचना
  • धारा 420 – विश्वासघात, कपट
  • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, 67 (ए) – इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री डालना और प्रसारित करना
  • महिलाओं का अविवेकपूर्ण प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, धारा 2 (जी) 3, 4, 6, 7 – महिलाओं से संबंधित अश्लील फिल्म बनाना, बेचना और प्रसारित करना।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा-राज की 97 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की

कुछ महीने पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। इसमें शिल्पा शेट्‌टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं। मामला 2002 के बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। ED ने X पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी।

खबर लगातार अपडेट हो रही है।

…………………………………..

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

पिता बस कंडक्टर, मां दुकान में हेल्पर थीं:राज कुंद्रा ने शॉल बेचकर करोड़ों कमाए; शिल्पा से शादी और पोर्नोग्राफी के आरोपों की कहानी

राज कुंद्रा की जिंदगी किसी थ्रिलर ड्रामा फिल्म की तरह है। राज के पेरेंट्स पंजाब से लंदन गए थे। पिता बस में कंडक्टरी करते, मां भी एक दुकान में काम करतीं। फिर राज कुंद्रा ने इतना जल्दी करोड़ों का बिजनेस कैसे खड़ा किया, शिल्पा से कैसे मिले और तमाम विवादों से घिरते हुए जेल कैसे पहुंचे? पूरी खबर पढ़िए…



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.