प्रीति जिंटा ने भारत सरकार से कर दी नपुंसकता पर कानून बनाने की मांग, लोग बोले- ‘सिर्फ खुश करने…’
मुंबई. बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस रहीं प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर इंडस्ट्री से जुड़े मसलों और सामाजिक सराकारों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. उन्होंने देश बढ़ते यौन शोषण के मामले और रेप की घटनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से एक अपील की है और इटली की तरह देश में एक सख्त कानून लाने की अपील की है. उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी सरकार द्वारा बनाए गए उस कानून की सराहना की जिसमें प्रावधान किया गया है कि यौन शोषण और रेप करने वालों को नपुंसक बना दिया जाएगा.
दरअसल, इटली में पीएम जियोर्जिया मेलोनी वाली सरकार ने बलात्कारियों और यौन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए रासायनिक बधियाकरण (दवाइयों के जरिए नपुंसक बनाना) का कानून बनाया. इटली के सांसदों ने इस साल सितंबर में ऐसे अपराधिया पर सख्त कार्रवाई करने के लिए एंड्रोजन अवरोधक दवाओं के इस्तेमाल को लीगलाइज करने का ड्राफ्ट बनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है.
प्रीति जिंटा का पोस्ट वायरल हो रहा है. (फोटो साभारः एक्स)
प्रीति जिंटा ने इस कानून की सराहना की और इसे एक बेहतरीन कदम बताया. उन्होंने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को टैग करते हुए लिखा, “क्या शानदार कदम है! उम्मीद है कि भारत सरकार को भी ऐसा करना चाहिए. आप लोग क्या सोचते हैं? इस तरह के अपराध को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.”
प्रीति जिंटा के साथ फैंस ने भी किया सपोर्ट
प्रीति जिंटा की इस पोस्ट पर नेटिजंस ने भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, ”भारत को वाकई जीरो टॉलरेंस पर काम करने की ज़रूरत है, जैसे यूपी में सीएम योगी ने किया है. अपराध और दंगों के लिए कोई जगह नहीं है. भारत सरकार भी कई बार इसी तरह के कदम उठाता है. अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधों के लिए जीरो टॉलरेंस हो.” एक यूजर ने लिखा, “फाइनली, एक ऐसी सज़ा जो अपराध की भयावहता के हिसाब से सही है. समस्या को जड़ से खत्म करें. जीरो टॉलरेंस सिर्फ एक विकल्प नहीं है, यह एक आवश्यकता है!”
‘कानून ठीक लेकिन इससे नहीं रुकेगा यौन शोषण’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मुझे लगता है कि आप केमिकल कैस्ट्रेशन के बारे में बहुत ज़्यादा पढ़ रहे हैं. यह सिर्फ़ यौन क्रिया करने की व्यक्ति की क्षमता को प्रभावित करता है. वे फिर भी हिंसक हो सकते हैं. यौन हिंसा के प्रति इस तरह के भोले-भाले मूर्ख और भीड़ को खुश करने वाले रवैये के कारण ही हमारे पास रियल में कोई रोकथाम के उपाय नहीं हैं.”
Tags: Bollywood actress, PM Modi, Preity zinta
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 13:21 IST