बिहार में उद्योगों को लगेंगे पंख, नौकरियों की होगी बरसात, सरकार ने इतने हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट को दी मंजूरी – India TV Hindi


Photo:FILE बिहार में उद्योग

काम की तलाश में बिहार से बाहर जाने वाले बिहारियों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले समय में उनको रोजी-रोजगार के लिए देश के अन्य राज्यों में भटकना नहीं होगा। राज्य के अंदर ही बड़े पैमाने पर नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे। दरअसल, राज्य सरकार लगातार नए उद्योगों को प्रोत्सहान दे रही है। इसका फायदा भी मिल रहा है। देश की कई बड़ी कंपनियों ने बिहार में बड़ा निवेश किय है। कईयों की फैक्ट्री भी शुरू हो गई है। अब एक और बड़ा कदम उठाते हुए नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के मकसद से करीब 30,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने 52 इकाइयों के 28,881.55 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को सैद्धांतिक मंजूरी दी जबकि 35 इकाइयों के 609.26 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को वित्तीय स्वीकृति दी गई। बयान के मुताबिक, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 58वीं बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। 

260 प्रस्तावों को पहले दी गई थी मंजूरी

बिहार में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए इस बोर्ड का गठन किया गया है। बैठक में उद्योग सचिव बंदना प्रेयसी, पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, वित्त संसाधन सचिव आशिमा जैन और उद्योग विभाग में निदेशक आलोक रंजन घोष समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले चालू वित्त वर्ष में कुल 260 प्रस्तावों को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी है जबकि 161 प्रस्तावों को वित्तीय मंजूरी दी जा चुकी है। सरकार राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने को लगातार प्रयासरत है। उद्योग विभाग ने हाल ही में खाद्य प्रसंस्करण निवेश बैठक तथा उद्यमी पंचायत का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी किस्त की राशि का वितरण भी किया गया।

19-20 दिसंबर को ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ का आयोजन 

बिहार में निवेश आकर्षित करने के मकसद से राज्य सरकार पटना में 19-20 दिसंबर को निवेशक सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ का दूसरी बार आयोजन कर रही है। इसका उद्देश्य बिहार में हाल के वर्षों में लागू की गई प्रमुख पहल, नई नीतियों, और निवेश के अनुकूल माहौल पर निवेशकों को जानकारी देना है। इसमें 80 देशों के भागीदारों के भाग लेने की उम्मीद है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दो दिन के आयोजन में केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव और प्रमुख उद्योग संघ शामिल होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल बीबीसी की वेबसाइट पर 3,000 लोगों ने पंजीकरण कराया था और इस साल इसके लिए लक्ष्य 5,000 का रखा गया है और अबतक 82 देशों के दूतावासों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रालयों के सचिवों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा देश के सभी प्रमुख उद्योग संघों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है।’’ ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 का पहला रोड शो इस साल जुलाई की शुरुआत में कोलकाता में आयोजित किया गया था। राज्य के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने इस निवेशक सम्मेलन को बढ़ावा देने और राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए देशभर में कई रोड शो किए हैं। 

Latest Business News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.